शिक्षा,स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति जैसे विषयों पर जागरूकता के कार्य करें नवांकुर संस्थाएं -कलेक्टर सुधीर कोचर.. 9 माह से लेकर 05 साल तक के बच्चो को मीजल्स और रूबेला के टीके लगवायें..

Spread the love

शिक्षा,स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति जैसे विषयों पर जागरूकता के कार्य करें नवांकुर संस्थाएं -कलेक्टर सुधीर कोचर

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के तहत पास आउट छात्रों के प्लेसमेंट हेतु बड़े  एनजीओ को  किया जाएगा आमंत्रित

दमोह : 09 नवम्बर 2024

             मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विभागीय योजनाओं की समीक्षा कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में की गई। परिषद की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री कोचर ने जिला समन्वयक जन अभियान परिषद को निर्देश दिये कि नवांकुर अंतर्गत कार्य कर रहे स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति जैसे विषयों पर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा संस्थायें लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी और उन सेवाओं का लाभ लेने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकती है । उन्होंने परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्लू/ एमएसडब्लू के पास आउट छात्रों के प्लेसमेंट हेतु एनजीओ को 18 नवंबर क़ो लगने वाले रोजगार मेले में आमंत्रित करने के निर्देश दिए ।

            कलेक्टर कोचर ने संस्थाओं क़ो स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जानकारी के लिए पृथक से प्रशिक्षण आयोजित करने निर्देश दिये। उन्होंने कहा सृजन योजना अंतर्गत दमोह जिले की कला, संस्कृति एवं रचनात्मक कौशल से संबंधित डाटा का संकलन किया जाये, जिससे इनको व्यावसायिक दृष्टि से स्थापित किया जा सके।

            कलेक्टर कोचर ने कहा ग्राम विकास की दृष्टि से चयनित ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य नशा मुक्ति, स्वच्छता,  पर्यावरण संरक्षण एवं शासन की योजनाओं के प्रचार की पहल हेतु सभी विभागों के सहयोग और समन्वय से काम किया जाये, जो संस्थाएं अपने अपने क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रही है, नवाचार कर रही है, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा । विद्यार्थी अच्छे हैं तो वे स्वयं कक्षाओं का भ्रमण करेंगे, और जानेंगे की विद्यार्थी क्या कर रहे हैं, साथ ही परामर्शदाता क्या पढ़ाते हैं।

            परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा में संभाग समन्वयक दिनेश उमरैया द्वारा संस्थाओं से चर्चा करते हुआ कहा सभी संस्थाएं अपने सेक्टर  के प्रस्फुटन ग्रामों में लगातार भ्रमण करें और समितियों के साथ मिलकर लगातार जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन करें।

            अंतरा फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी दी और संस्थाएं कैसे सहयोग कर सकती है के संबंध में चर्चा की गई। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, विकासखंड समन्वयक, नवांकुर संस्थाओं की उपस्थिति रही।

कलेक्टर कोचर ने दमोह नगरवासियों से कहा 09 माह से लेकर 05 साल तक के बच्चो को मीजल्स और रूबेला के टीके लगवायें

दमोह : 09 नवम्बर 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने दमोह नगर के नागरिकों से आग्रह करते हुये कहा आज से लगातार 4 दिन तक मीजल्स और रूबेला के टीके उन बच्चों को लगाए जाएंगे जो 09 महीने से लेकर के 5 साल तक के है, इससे मीजल्स और रूबेला दोनों बीमारियों से बच्चों को छुटकारा मिलेगा।

            कलेक्टर कोचर ने कहा मीजल्स और रूबेला के टीके लगाने से हल्का बुखार आता है लेकिन उससे परेशान होने की जरूरत नहीं है, बुखार जल्दी चला जाता है, अपने बच्चो को स्वस्थ रखे, *बीमारियों* से बचाए इसके लिए टीकाकरण बहुत ज़रूरी है। दमोह नगर के किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रात: 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक यह टीका लगाया जायेगा। आप निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र में जायें और टीका लगायें, यह टीका बिलकुल नि:शुल्क है, यह टीके 4 दिन तक 09 नवम्बर, 10 नवम्बर, 11 नवम्बर एवं 12 नवम्बर तक लगातार लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा इस सुविधा का लाभ उठाये और अपने बच्चों को मीजल्स, रूबेला जैसी बीमारियों से बचाए।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com