कांग्रेस सेवादल का पंचायत स्तर पर गठन करें- प्रताप नारायण मिश्रा..

Spread the love


कांग्रेस सेवादल का पंचायत स्तर पर गठन करें- प्रताप नारायण मिश्रा


दमोह। 
जिला कांग्रेस सेवादल की संगठन के पुर्नगठन को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई बैठक के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसयय सेवादल के सचिव एवं मप्र के प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के जो बेहतर कार्यकर्ता रहे है उन्हे पुनः मुख्यधारा में लाये जो रूठे है उन्हें मनाये। यंग विग्रेड के सेवादल मप्र के सहप्रभारी सीपी गौतम ने कहा कि यूथ विग्रेड का गठन ही इसलिये हुआ है ताकि अधिक से अधिक समर्पित कार्यकर्ता बनायें जाएं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि सेवादल कांग्रेस का अनुशांसिक संगठन है कांग्रेस की असली पहचान इन्हीं कार्यकर्ताओं से है। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजय चौरसिया ने कहा कि वह सर्वप्रथम संगठन की कार्यकारिणी बनाकर पंचायत स्तर पर सेवादल साथी बनाउंगा। पूर्व नपा अध्यक्ष मनु मिश्रा, परम यादव, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, आशीष पटेल, शमीम कुरैशी, रोहन पाठक, भूपेन्द्र आजवानी, संदीप बरदिया, मंजीत यादव, एमएस राही, मुख्तार जाफरी, गुड्डा नामदेव, बसंत कुशवाहा, पप्पू साबिर, सुरेन्द्र हजारी, अशोक विश्वकर्मा, गोलू चौरसिया, मुकेश रोहिताश, पप्पू कुशवाहा, अमित बुधौल्या, केके अग्रवाल, बंटी शर्मा, शेरू कुछवाहा, धनसिंह, चिन्टू ठाकुर, धर्मेन्द्र सोनी अजय परोचे, उवेद गौरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांव गांव जाकर कांग्रेस की रीति नीति से अवगत करायेगे और अधिक से अधिक सेवादल की सदस्यता करायेगे। इस अवसर पर मदन पांडे, गजराज सींग, बबलु राज, राजेश वर्मा, संतोष अहिरवार, नवाब खान, मानक अहिरवाल, निशांत जैन, गोलू चौरसिया, अनुज ठाकुर, नगर के पार्षद रमेश राठौर, अमर सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर, हेमराज, संजय सेठ, मिक्की चंदेल सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com