भारत को जानो परीक्षा का होगा आयोजन , चयनित छात्र छात्राओं को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा..

Spread the love


भारत को जानो परीक्षा का होगा आयोजन
दमोह
। भारत विकास परिषद दमोह द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को भारत से अवगत कराने के लिए, भारतीय संस्कृति भारतीय इतिहास,भारत की भौगोलिक संरचना और प्राचीन भारत से परिचित कराने के उद्देश्य से स्कूल स्तर पर भारत को जानो परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ये परीक्षा पूरे जिले में आयोजित की जा रही है। दमोह जिले के अधिकांश स्कूलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें करीब 2000 छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं। कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों की परीक्षा और कक्षा नौवीं से लेकर बाहरवी तक वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों की परीक्षा रविवार 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी। 10 नवंबर को सुबह 11ः30 बजे से ये परीक्षा आयोजित की जाएगी, भारत विकास परिषद के जिला समन्वयक राजीव कृष्ण बिल्थरे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलेभर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में हर शाला से शामिल होने वाले विद्यार्थियों में से 2 कनिष्ठ वर्ग से और 2 वरिष्ठ वर्ग से विद्यार्थी का चयन होगा जिनकी एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित होगी और पूरे जिले से दो छात्रों को चुना जाएगा जिन्हें प्रांत स्तर पर भेजा जाएगा, वहां से चुने हुए छात्रों को क्षेत्र स्तर पर भेजा जाएगा और वहां पर चुने हुए छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा जहां जहां चयनित छात्र छात्राओं को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जिला में आयोजित होने वाली परीक्षा रविवार 10 नवंबर को होगी और उसमें चयनित छात्रों की  प्रतियोगिता जिला स्तर पर 13 नवंबर को आयोजित होगी। भारत विकास परिषद लगातार इस तरह के प्रयास कर रहा है हाल ही में बच्चों के समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और अब भारत को जानो सामान्य ज्ञान जिला स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com