दमोह की शान, आरुषि जैन का सम्मान..
दमोह : विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित एनआईटी दिल्ली के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में दमोह की बेटी आरुषि जैन ने इतिहास रच दिया। आरुषि वर्तमान में एटलासियन कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, और उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी द्वारा बीटेक की डिग्री गोल्ड मेडल सहित प्रदान की गई।
आरुषि के पिता सुनील जैन एलआईसी में प्रशासनिक अधिकारी एवं माता सपना जैन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मारुताल में व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं। एलआईसी परिवार की ओर से आरुषि को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई हैं।
यह उपलब्धि न केवल आरुषि के लिए, बल्कि पूरे दमोह शहर के लिए गर्व की बात है। आरुषि की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत होगी।
पंडित मनु मिश्रा के जन्म दिवस पर जिला चिकित्सालय में किया फल वितरण..
दमोह – नगरपालिका दमोह के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कॉग्रेस नेता पंडित मनु मिश्रा के जन्म दिवस के अवसर पर उनके शुभचिंतकों द्वारा जिला चिकित्सालय में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पंडित मनु मिश्रा के सुपुत्र शांतनु मिश्रा ने बताया कि आज मेरे पूज्य पिताजी पंडित मनु मिश्रा का जन्म दिवस है इसी उपलक्ष्य पर जिला चिकित्सालय दमोह में इलाजरत मरीजों को फल वितरित किए हैं और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की साथ ही उनका आशीर्वाद और सहयोग अपने पूज्य पिताजी को मिलता रहे।
इस अवसर भूपेंद्र अजवानी, शांतनु मिश्रा, अजय जाटव, सतीश शर्मा, शिवेंद्र तिवारी, मानक राय, विजय करमरकर, उमेश राय, सूर्या ठाकुर, अनुज ठाकुर, शुभम मिश्रा, हिमांशु मिश्रा सहित शुभचिंतकों की उपस्थिति रही।
मेला आयोजन समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आज..
दमोह। स्वावलंबी भारत अभियान के तहत शहर के तहसील मैदान में आयोजित किए जा रहे 11 दिवसीय स्वदेशी मेले के पूर्व आज11 अक्टूबर सोमवार को आयोजन समिति द्वारा समरसता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है बताया गया कि मेला परिसर में सर्वधर्म सद्भाव और समरसता के लिए आराधना की जाएगी। कार्यक्रम में सुबह 10 बजे सिक्ख समाज द्वारा अरदास की जाएगी. इसके पश्चात 11 बजे से भक्तें, आचार्य श्री समय सागर महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 सुब्रत सागर ने 11 नम्बवर को 2 बजे भक्तांबर पाठ और प्रवचन का महाराज जी ने स्वीकृति प्रदान की और मंगल आशीर्वाद दिया. स्वदेशी मेला की निर्विघ्न संपन्न होने के लिए आशीर्वाद और मंगल कामना की। इसके उपरांत शाम 5 बजे भजन और शाम 6 बजे, गणेश अथर्व शीर्ष, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। समरसता कार्यक्रम समिति की ओर से डॉ. मोनिका पालिवाल, श्रीमति स्मिता शेन्डे, श्रीमति मंजू राजपूत, श्रीमति शुभ्रा जैन, श्रीमति नीता मिश्रा ने सभी से समरसता आयोजन में उपस्तिथि की अपील की है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..