स्वदेशी मेला को लेकर आयोजन मंडल ने दी जानकारी..

Spread the love

*हर घर स्वदेशी, हर युवा उद्यमी के लिए होगा स्वदेशी मेला – प्रजातंत्र गंगेले*

*स्वदेशी मेला को लेकर आयोजन मंडल ने दी जानकारी

दमोह। नगर के तहसील मैदान में स्वर्णिम भारत फाउंडेशन द्वारा 14 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे 11 दिवसीय स्वदेशी मेले में होने वाले कार्यक्रम और  आयोजन की रुपरेखा को लेकर मंगलवार को आयोजन समिति ने जानकारी दी। स्वदेशी मेला के प्रांत संगठन मंत्री प्रजातंत्र गंगेले जी ने बताया कि स्वदेशी मेले की परिकल्पना भारत को पूर्ण स्वावलंबी बनाने की मंशा में एक प्रयास है। हर घर स्वदेशी, हर युवा उद्यमी की परिकल्पना आमजन को इस मेले में परिलक्षित होती नजर आएगी। हमारा प्रयास है कि स्वदेशी के माध्यम से ना सिर्फ हम अपनी विरासत को समझे बल्कि उसकी वैज्ञानिकता को भी जाने और युवा इस तरह से खुद को तैयार करे कि वह दूसरों किए रोजगार के अवसर पैदा करने में सक्षम हो।


मेला संयोजक सोनल राय ने बताया कि मेले में आमजन के लिए विभिन्न स्टॉल के माध्यम से खरीदी के लिए सुविधा होगी, साथ ही दिन में अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन इसमें होगा। इसके अलावा शाम को देश भर से मेले में शामिल हो रहे कलाकारों द्वारा मंचीय प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मेला पालक अधिकता दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में बुंदेली व्यंजनों के साथ स्वदेशी ग्राम की अवधारणा को भी लोगों के समक्ष लाया जाएगा। हमारा प्रयास है कि स्थानीय उद्योग धंधों और स्थानीय कारीगरों को एक मंच दिया जाए ताकि उनकी कला और श्रम को स्थानीय ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com