अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट में मंत्री इलेवन ने खेला मैच..

Spread the love

अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट में मंत्री इलेवन ने खेला मैच..

जबेरा विधानसभा के मंत्री निवास के पास उप तहसील ग्राउंड नोहटा में आयोजित NPL नोहटा प्रीमीयर लीग प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर पहला मैच मंत्री इलेवन जिसके कप्तान मंत्री रहे और व्यापारी इलेवन के कप्तान मंत्री के अनुज सत्येंद्र सिंह के बीच खेला गया।

जिसमें टॉस जीतकर मंत्री इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 66 रन बनाए जिसमें राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने नाबाद 28 रन बनाकर एक विकेट लिया इसके जबाव में व्यापारी इलेवन अंतिम ओवर में लक्ष्य पूरा कर जीत प्राप्त की।


टॉस के बाद उनके अनुज सत्येंद्र सिंह ने जीत के लिए मंत्री से आशीर्वाद मांगा इस दौरान प्रसन्नता पूर्व के मंत्री ने उसके लिए जीत का आशीर्वाद दिया और अंतिम चरणों में व्यापारी इलेवन ने जीत प्राप्त की।
मंत्री का खेल देखने बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।


इस टूर्नामेंट में वीआईपी बॉक्स की व्यवस्था जिसमें बैठक व्यवस्था एवं खान पान की व्यवस्था की गई है प्रथम दिन राहुल कुमार जैन,भाईसाब पटैल थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बुकिंग कर मैच का आनंद उठाया ।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com