आज निकलेगी देवी भागवत कथा की कलश यात्रा..

Spread the love

आज निकलेगी देवी भागवत कथा की कलश यात्रा
 
 दमोह हिमाचल प्रदेश के समूचे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कथावाचक श्री हरिप्रसाद जी की मध्य प्रदेश में पहली बार कथा का आयोजन दमोह शहर के एसपीएम नगर स्थित श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में आज से आयोजित की जा रही है। इस श्रीमद् देवी भागवत कथा की कलश यात्रा का आयोजन आज दोपहर 2:00 बजे से एसपीएम नगर स्थित देवी मंदिर से प्रारंभ होकर श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में समापन होगा। इसके पश्चात श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ होगा। गौतम परिवार द्वारा आयोजित की जा रही इस कथा में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचक पं हरिप्रसाद जी के मुखारविंद से श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण भक्तों को कराया जाएगा। 28 नवंबर तक आयोजित होने वाली इस कथा में प्रतिदिन  ढाई बजे से शाम 6:00 बजे तक कथा आयोजित होने के उपरांत आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस कथा में सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com