आज निकलेगी देवी भागवत कथा की कलश यात्रा
दमोह हिमाचल प्रदेश के समूचे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कथावाचक श्री हरिप्रसाद जी की मध्य प्रदेश में पहली बार कथा का आयोजन दमोह शहर के एसपीएम नगर स्थित श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में आज से आयोजित की जा रही है। इस श्रीमद् देवी भागवत कथा की कलश यात्रा का आयोजन आज दोपहर 2:00 बजे से एसपीएम नगर स्थित देवी मंदिर से प्रारंभ होकर श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में समापन होगा। इसके पश्चात श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ होगा। गौतम परिवार द्वारा आयोजित की जा रही इस कथा में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचक पं हरिप्रसाद जी के मुखारविंद से श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण भक्तों को कराया जाएगा। 28 नवंबर तक आयोजित होने वाली इस कथा में प्रतिदिन ढाई बजे से शाम 6:00 बजे तक कथा आयोजित होने के उपरांत आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस कथा में सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..