कलेक्टर कोचर ने गेट पर ही सुनी लोगों की समस्याएं..

Spread the love

294 आवेदनों और 22 पुनावृत्ति आवेदनों पर हुई जन सुनवाई

कलेक्टर कोचर ने गेट पर ही सुनी लोगों की समस्याएं

दमोह : कलेक्टर कार्यालय में आज जिले भर से आये नागरिकों ने अपनी समस्याएं जनसुनवाई में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के समक्ष रखी, इस दौरान 22 पुनरावृत्ति आवेदन और सामान्य जनसुवाई में 294 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा उस समय मंत्री जी अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो रहे थे, तब हम सभी लोग गेट पर ही थे और बहुत सारे आवेदक थे। आज एक बहुत बड़ी संख्या में लोग आये, इसलिये गेट पर ही सुन लेना ज्यादा उचित लगा, तो वहीं पर जनसुनवाई की गई। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री जी आ रहे थे, उनकी आगवानी के लिए जाना था, तो फिर मैं वहां से निकल गया।

            कलेक्टर कोचर ने कहा कई बार ऐसा होता है कि जो बाकी लोगों के साथ सेवारत और सेवानिवृत शासकीय कर्मचारियों की बातें सुन नहीं पाते और वो लोग हमारे लिए रात दिन काम करते हैं। हमें ऐसा लगा था की इन लोगों को भी सुनना चाहिए, तो जब सामान्य जनसुनवाई 04 बजे खत्म हो जाएगी, जो की लगभग 04 से 04:30 के बीच में खत्म हो जाती है, उसके बाद हमने इन लोगों के लिए समय दिया है, कि जितने लोग आते है, चाहे वो पेंशनर हो, चाहे वो सेवा में हो ऐसे कर्मचारी, किसी भी विभाग के हो, वे आ सकते है और अपनी बात रख सकते है, तो कोशिश करेंगे की उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जा सकें।

            जनसुनवाई के दौरान 11 आधार कार्ड, 25 आयुष्मान कार्ड, 23 पीएम किसान सम्मान निधि, एवं 277 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच की गई।

            इस दौरान डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंधर्व और लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com