294 आवेदनों और 22 पुनावृत्ति आवेदनों पर हुई जन सुनवाई
कलेक्टर कोचर ने गेट पर ही सुनी लोगों की समस्याएं
दमोह : कलेक्टर कार्यालय में आज जिले भर से आये नागरिकों ने अपनी समस्याएं जनसुनवाई में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के समक्ष रखी, इस दौरान 22 पुनरावृत्ति आवेदन और सामान्य जनसुवाई में 294 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा उस समय मंत्री जी अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो रहे थे, तब हम सभी लोग गेट पर ही थे और बहुत सारे आवेदक थे। आज एक बहुत बड़ी संख्या में लोग आये, इसलिये गेट पर ही सुन लेना ज्यादा उचित लगा, तो वहीं पर जनसुनवाई की गई। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री जी आ रहे थे, उनकी आगवानी के लिए जाना था, तो फिर मैं वहां से निकल गया।

कलेक्टर कोचर ने कहा कई बार ऐसा होता है कि जो बाकी लोगों के साथ सेवारत और सेवानिवृत शासकीय कर्मचारियों की बातें सुन नहीं पाते और वो लोग हमारे लिए रात दिन काम करते हैं। हमें ऐसा लगा था की इन लोगों को भी सुनना चाहिए, तो जब सामान्य जनसुनवाई 04 बजे खत्म हो जाएगी, जो की लगभग 04 से 04:30 के बीच में खत्म हो जाती है, उसके बाद हमने इन लोगों के लिए समय दिया है, कि जितने लोग आते है, चाहे वो पेंशनर हो, चाहे वो सेवा में हो ऐसे कर्मचारी, किसी भी विभाग के हो, वे आ सकते है और अपनी बात रख सकते है, तो कोशिश करेंगे की उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जा सकें।
जनसुनवाई के दौरान 11 आधार कार्ड, 25 आयुष्मान कार्ड, 23 पीएम किसान सम्मान निधि, एवं 277 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच की गई।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंधर्व और लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
फर्जी अंकसूचियों से नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई:
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न: उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में..
108 के स्टॉफ को नोटिस जारी..जिले में 09 स्कूलों में बस का ऑडिट किया गया..