इंद्रिरा जी का जन्मदिवस मनाकर दिया धरना एवं ज्ञापन..

Spread the love

इंद्रिरा जी का जन्मदिवस मनाकर दिया धरना एवं ज्ञापन
दमोह।
 आयरन लेडी के नाम से विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रिरा लांधी के 107वे जन्मदिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में उनका जन्मदिवस मनाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि इंद्रिरा जी ने भारतीय समाज को नई दिशा दिखाई किंतु आज की भाजपा सरकार अरबपतियों के कर्जे माफ कर रही है अपने पद और प्रतिष्ठा का जमकर दुरूपयोग कर रही है। पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि इंद्रिरा जी ने देश की एकता अखंडता के लिये अपने प्राणो तक को न्योछावर कर दिया। आज के सुट बुट वाले पीएम देश की एकता अखंडता तहस नहस करने में लगे है अब भाजपा का नारा है बरेगे तो करेगे यह भी कोई नारा है। मानक पटेल, रजनी ठाकुर, आशीष पटैल, अरविंद तिवारी, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, कमला निषाद, विजय बहादुर, डीपी पटेल, मदन सुमन, मंजीत यादव, अभिषेक यादव, वीरेन्द्र चौबे, संजय सेठ, मिक्की चंदेल, आशुतोष शर्मा, दिनेश रैकवार, अरविंद अवस्थी, प्रशांत हजारी, संदीप बरदिया, गीता लोधी ने भी विचार रखते हुए कहा कि पूरा विश्व इंद्रिरा जी की नीतियों की सराहना करता था उन्हें अहसास हो गया था कि उन्हें कोई मार सकता हैं किंतु उन्होंने सुरक्षा गार्ड नहीं बदले वह विपक्ष का सम्मान करती थी। जन्मदिवस के बाद आरिफ अंजुम, सादिक काजी, मजहर खान के आकस्मिक निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्वांजलि दी तत्पश्चात् कांग्रेस कार्यालय में ही विजयपुर उपचुनाव भय का वातावरण बनाने दलित वस्ती में घूसकर तोड़फोड़ की गई। फसलो का नुकसार किया गया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर करने को लेकर उन सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर दण्डात्मक कार्यवाही करने को लेकर धरना दिया गया। पुनः सभी कांग्रेसजनों ने अस्पताल चौराहे पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पहार कर पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी करते हुए कीर्ति स्तंभ पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बाबूलाल पटैल, अमिल नामदेव, एके चिश्ती, केके वर्मा, अमर सिंह, राजू बगीरा, गोपाल रैकवार, अशोक ठाकुर, संजू अहिरवार, जावेद बाबू खान, रोजान, विजय कर्माकर, गजराज सीग, राजा खान, श्रीकांत पटेल आदि अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com