पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने 07 आरोपियों पर किया 15 हजार का ईनाम घोषित

Spread the love

पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने 07 आरोपियों पर किया 15 हजार का ईनाम घोषित..

दमोह :   पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने दमोह जिले के 07 प्रकरण में फरार आरोपी पर 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।

           पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के थाना कुम्हारी के अपराध क्रमांक 82/24 धारा 394  भादवि में धारा 299 जाफौ के तहत फरार आरोपी पप्पू साई पिता करीम खान निवासी देरी रोड बीड़ी कालोनी छतरपुर पर तीन हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। थाना तेजगढ़ के अपराध क्रमांक 255/24 धारा 137 (2) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी पर दो हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

            इसी प्रकार थाना बटियागढ़ के अपराध क्रमांक 176/24 धारा 363, भादवि इजाफा धारा 96,64, 64(2)एम, 65(1)भा.न्या.सं. 3/4, 5 एल/6, 5जे/6, 16/17 पाक्सो एक्ट, 3 (2)5 एससीएसटी एक्ट के तहत फरार आरोपी अनिल अहिरवार निवासी आंजनी की टपरिया थाना बटियागढ़ जिला दमोह एवं बिट्टू रजक निवासी ग्राम बण्डा जिला सागर प्रत्येक पर दो-दो हजार रूपये, अपराध क्रमांक 410/24 धारा 137 (2) बीएनएस के तहत संदेही आरोपी नीलेश ऊर्फ नीलू रैकवार निवासी ग्राम बक्सवाहा जिला छतरपुर पर दो हजार रूपये, थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 537/24 धारा 137 (2) बीएनएस के तहत संदेही आरोपी गोलू बाल्मीक निवासी मकरोनिया जिला सागर पर दो हजार रूपये तथा थाना पथरिया के अपराध क्रमांक 110/24 धारा 363 भादवि के तहत संदेही आरोपी प्राशुंल जैन निवासी बांसाकला थाना पथरिया पर दो हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

            पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने जानकारी दी है कि उक्त मामलों में जो कोई व्यक्ति/कर्मचारी/अधिकारी अपहर्त्ता एवं संदेही आरोपी को दस्तयाब करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे अपहर्त्ता एवं संदेही आरोपी की दस्तयाबी संभव हो सके ऐसे व्यक्ति को नकद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com