अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम डीएसएल की अंतिम ओवर में तीसरी शानदार रोमांचिक जीत।
मैच के हिरो रहे प्रवीण तोमर ने 28 बालों में 12 सिक्स के साथ 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली,और रत्नेश सिंह लोधी ने अंतिम ओवर में 6 देकर 1 विकेट लेकर गेंदबाजी के हीरो बने ।
रत्नेश लोधी और वरुण सिंह की शानदार गेंदबाजी की दम पर रोमांचक मुकाबले में टीम डीएसएल ने अभिषेक हंटर को हराया
दमोह- जबेरा विधानसभा के उप तहसील ग्राउंड नोहटा मे श्री धर्मेद्र सिंह लोधी जी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के द्वारा आयोजित NPL नोहटा प्रीमियर लीग प्लास्टिक बाल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसके संरक्षक नितेंद्र सिंह लोधी जी है।
प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में टीम डीएसएल (धर्मेंद्र सिंह लोधी) ने अभिषेक हंटर को करारी शिकस्त दी टूर्नामेंट के संरक्षक नितेंद्र सिंह ने फील्ड पर पहुँच कर टीम के ओनर राहुल कुमार जैन,भाईसाब पटेल और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।टीम की जीत के बाद मंत्री के पिता भाव सिंह लोधी ने टीम के खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच प्रवीण तोमर, वरुण सिंह, रत्नेश लोधी,आशीष जैन,सोनू सेन,राहुल जैन,निखिल सिंह, बीरेंद्र सिंह सहित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में प्रवीण तोमर, वरुण सिंह, सत्येंद्र सिंह,सोनू सेन,राहुल जैन, की शानदार बल्लेबाजी की दम पर 132 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी अभिषेक हंटर की टीम 114 ही बना सकी जिसमें शानदार गेंदबाजी करते हुए अंतिम ओवर के हीरो रत्नेश सिंह लोधी ने अपने दो ओवर में चौदह रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट लिया दूसरी और से गेंदबाजी कर रहे वरुण ने दो ओवर में उन्नीस रन देकर एक विकेट झटका एवं सोनू सेन,आशीष जैन,प्रवीण तोमर की अनुशासित गेंदबाजी की दमपर 18 रनों से विजयी प्राप्त की।
इस टूर्नामेंट का आनंद लेते दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी जी,लोधी समाज जिलाध्यक्ष भाव सिंह लोधी जी,रुपेश सेन,सतपाल सिंह,सहित अन्य जनप्रतिनिधि जन व दर्शकों की उपस्थिति में बारी-बारी से विस्तारित जानकारी बता रहा है इस टूर्नामेंट के शानदार कॉमेंटेटर पिंटू रैकवार पीटर, क्रिक हीरोज ऑनलाइन एप पर स्कोरिंग कर रहे रवि विश्वकर्मा, शैलेंद्र जैन, रिंकू राज ,अवधेश लोधी, शिक्षक मानसिंह राजपूत, ने दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दिया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..