छतरपुर जिले के विद्यार्थी आए दमोह कृषि विज्ञान केन्द्र के भ्रमण पर..

Spread the love

छतरपुर जिले के विद्यार्थी आए दमोह कृषि विज्ञान केन्द्र के भ्रमण पर।

अधिक पैदावार के लिए भूमि को बंजर नहीं करना है प्राकृतिक और जैविक खेती कर उन्नत किसान बनना है- डॉ. कुसमरिया

दमोह/- मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की मंशानुशार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ जिला छतरपुर के नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ट्रेड एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राओं को कृषि विज्ञान केंद्र दमोह का औद्योगिक भ्रमण कराया गया जिसमें वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों द्वारा छात्र छात्राओं को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व कृषि मंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया रहे, विशिष्ट अतिथि के रुप में दमोह जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल, शंकर गौतम एवं अरविंद लोधी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि हम सभी को मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद व्यापित करना चाहिए कि वह विद्यार्थियों को इस प्रकार के भ्रमण कर रहे हैं कृषि को यदि लाभ का धंधा बनाना है तो नए-नए नवाचार करने पड़ेंगे कृषि से तात्पर्य केवल खाने का अन्न नहीं बल्कि अन्य किस्म की फासले लगाना और पशुपालन, बकरी पालन ,मछली पालन, बागवानी करना, शहद बनाना, मशरूम लगाना सहित अन्य प्रकार है लाभ के साथ-साथ हम सभी को यह ध्यान देने की भी आवश्यकता है कि हमारी भारत भूमि बंजर ना हो इसके लिए हमें प्राकृतिक और जैविक खेती करना बहुत आवश्यक है वर्तमान परिदृश्य में हम फर्टिलाइजर का अधिक उपयोग पैदावार के लिए कर रहे हैं परंतु वही जहरीले पदार्थ अन्य के माध्यम से हरी हमारे शरीर में जा रहे हैं जिससे अनेक बीमारियां जन्म ले रही हैं छात्र-छात्राओं को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा की प्राकृतिक जैविक खेती के साथ कृषि को लाभ का धंधा कैसे बनाएं इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिला यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आज निरंतर कृषि विकास दर बढ़ रही है हमारा मध्य प्रदेश कृषि विकास दर में सबसे आगे है परंतु हम सभी को इस बात को ध्यान में रखने की आवश्यकता है कि हमारा मध्य प्रदेश पंजाब ना बने हम कहते हैं ना उड़ता पंजाब लोगों ने अधिक पैदावार के चक्कर में इतनी जहरीली दवाइयो का प्रयोग किया है कि वहां हर दूसरे व्यक्ति को कैंसर की शिकायत है हम सभी को जैविक और प्राकृतिक खेती करते हुए आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी पूर्ण करना होगा।

यह भ्रमण कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश एवं संस्था के प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें प्रमुख रूप से व्यावसायिक प्रशिक्षक योगेश पटेल, शिक्षक अनिल कुमार पटेल, शिवचरण अहिरवार, कविता गोहे ,विवेक प्यासी, चरण अहिरवार, कपिल रजक शामिल रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com