थाना तेन्दूखेड़ा पुलिस के द्वारा की गई अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही
08 पेटी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
दमोह – श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह, के निर्देशन एवं श्री संदीप मिश्रा अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक दमोह तथा एसडीओपी तेन्दूखेड़ा श्री देवी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 23.11.2024 को थाना प्रभारी तेन्दूखेड़ा एवं टीम द्वारा शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्ति के विरुध्द कार्यवाही की गयी।
विवरण
दिनाँक 23/11/2024 को मुखबिर द्वारा ग्राम पाठादो मे यात्री प्रतीक्षालय के सामने अवैध शराब रखे होने की सूचना मिलने पर हमराही स्टाफ शासकीय अधिग्रहीत वाहन के सूचना तस्दीक हेतु रवाना होकर ग्राम पाठादौ मे यात्री प्रतीक्षालय के सामने पहुँचा जो एक व्यक्ति अपनी दुकान के बाजू में पीछे तरफ सूखे पुआर के अंदर कुछ खाकी रंग के कार्टून छिपाये था जो साक्षियानों के समक्ष वीडियो निर्माण करते हुये पुआर को हटाकर देखा जो कुल 08 कार्टून खाकी रंग के रखे मिले जिनमें तीन कार्टून में देशी प्लेन शराब के कुल 150 पाव कीमती 10,500/- रूपये एवं पाच कार्टून में देशी लाल मशाला शराब के कुल 250 पाव कीमती 25,000/- रूपये कुल देशी प्लेन एवं लाल मशाला शराब के कुल 400 पाव कीमती 35,500/- रुपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
- बेडीलाल पिता बैजनाथ गौङ ठाकुर उम्र 25 साल नि. ग्राम पाठादौ थाना तेन्दूखेडा, जिला दमोह
10 पेटी अवैध शराब सहित एक लग्जरी कार जप्त
दमोह। दिनांक 24.1.24 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, मारूति सुजूकी कंपनी की कार में 10 पैटी अवैध शराब परिवहन की जा रही है। जो उपरोक्त सूचना पर तत्काल हटा पुलिस के द्वारा नाकाबंदी की गई एवं चण्डी जी चौराहा के पास मुखबिर द्वारा दी गई सूचना अनुसार एक कार को रोका गया जो उक्त कार के चालक के द्वारा कार को रोकने के स्थान पर तेज गति से हटा – मडियादो मार्ग तरफ भाग गया जो उक्त कार का पुलिस स्टाफ का पीछा किया गया जो हटा- मडियादो मार्ग पर ग्राम कनकतला के पास गाड़ी को रोका गया जो अंधेरा का फायदा उठाकर वाहन चालक मौके से भाग गया।उपरोक्त वाहन की विधिवत तलाशी ली गई जो वाहन क्रमांक एमपी 15 सीए 4018 मारूति सुजूकी एसएक्स-4 की डिग्गी में से 10 पेटी शराब जिसमें 06 पेटी देशी लाल मसाला एवं 04 पेटी देशी प्लेन के पाँव रखे हुये थे कुल 500 पाँव (90 लीटर) कीमती 48,000 रूपये। जिससे उपरोक्त शराब को एवं कार कीमतन 2,00,000 रूपये कुल कीमती 2,48,000 रूपये को विधिवत जप्त किया गया है। उपरोक्त कार के वाहन चालक की तलाश की जा रही है। थाना हटा में उपरोक्त वाहन के चालक अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 519/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
थाना हटा पुलिस के द्वारा की गई अवैध शराब एवं मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही..
दमोह। श्रुतकीर्ति स्ोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह, के निर्देशन एवं श्री संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह तथा एसडीओपी हटा श्री प्रशांत सुमन के मार्गदर्शन में दिनांक 24.11.2024 को थाना प्रभारी हटा एवं टीम द्वारा सायबर टीम के सहयोग से अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूध्द कार्यवाही की गयी।
05 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) सहित 04 आरोपी गिरफ्तार] L दिनांक 24.11.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, हटा के लालटेक के पास बीएसएनएल के कार्यालय के पास 04 व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ गाँजा रखे हुये है। उक्त सूचना पर तत्काल हटा पुलिस के द्वारा नियमानुसार वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुये मौके पर रेड कार्यवाही की गई जो 04 व्यक्ति बीएसएनएल आफिस के पास खड़े हुये मिले जिनकी विधिवत तलाशी ली गईं जो प्रकाश सींग लोधी निवासी ग्राम हाक जमुनिया थाना पटेरा के पास से 02 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गाँजा, खुमान सींग लोधी, लोकेन्द्र सींग एवं राजेश सींग लोधी सभी निवासी ग्राम कुआखेडा मेहदेला थाना हटा से 01-01 कि.ग्रा मादक पदार्थ (गाँजा) कुल 05 कि.ग्रा कीमती 50,000 रूपये विधिवत जप्त किया गया है। चारो आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..