विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण..
दमोह : 24 नवम्बर 2024
विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया के नवीन भवन का लोकार्पण विद्या भारती अखिल भारतीय संस्थान दिल्ली के महामंत्री अवनीश जी भट्नागर एवं महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अमित दवे तथा जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रंजीता गौरव पटेल तथा नगर परिषद पथरिया के अध्यक्ष श्री सुंदरलाल विश्वकर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस पूरे कार्यक्रम में पुराने विद्यालय भवन से नवीन विद्यालय भवन तक एक कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें विद्यालय की सभी दीदीयां एवं बहिने सिर पर कलश रखकर पीत वस्त्र धारण किए हुए राम दरबार की झांकी को बग्गी में बैठाल कर नगर भ्रमण करते हुए नवीन विद्यालय भवन में पहुंचकर मुख्य अतिथि अवनीश द्वारा नवीन विद्यालय भवन के प्रवेश द्वार पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत स्वसति वाचन मंत्र के उच्चारण के साथ उद्घाटन संपन्न किया।
कार्यक्रम में अतिथि परिचय महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रमुख शिवानंद सिंन्हॉ द्वारा कराया गया तथा कार्यक्रम का प्रतिवेदन महाकौशल प्रांत के प्रबंधकारिणी सदस्य सम्माननीय डॉ सुरेंद्र चौरसिया द्वारा वाचन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में दमोह एवं सागर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों के समस्त प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवं विद्यालय संचालन समिति के तीन तीन पदाधिकारी अध्यक्ष, व्यवस्थापक, कोषाध्यक्ष की उपस्थिति में तथा नगर के गणमान्य नागरिक एवं प्रांत विभाग के दायित्वबान कार्यकर्ताओं और अनेकों भाई-बहनों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय में अध्यनरत भैया विशाल पटेल को अखिल भारतीय विज्ञान प्रदर्श में प्रथम स्थान विजेता के रूप में जयपुर राजस्थान में सफलता उपरांत आज इस मंच पर सम्मानित भी किया गया भवन निर्माण के वास्तु विद इंजीनियर श्री अंकुर जैन को भी इस मंच से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अवनीश जी भटनागर ने कहा की यह विद्यालय भवन मात्र ईट गारे से निर्मित भवन मात्र नहीं है इस भवन के निर्माण में समाज की सज्जन शक्ति का अहम योगदान इसलिए होता है इन विद्यालयों में भारतीयता संस्कृति की शिक्षा के साथ-साथ उन्नत राष्ट्र की कल्पना को पूर्ण करने वाले व्यक्ति निर्माण का कार्य इन विद्यालयों में किया जाता है महाराणा प्रताप शिक्षा समिति पथरिया के समस्त पदाधिकारी सर्व श्री मुरलीधर जी पटेल अध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी चौरसिया उपाध्यक्ष श्री अशोक जी जैन कोषाध्यक्ष वरिष्ठ सदस्य सम्माननीय रत्नचंद जी जैन श्री अशोक जी नेमा श्री जिनेंद्र बांझल श्री अवधेश जी बडगैया एडवोकेट गणेश पाली श्री भोजवाल पटेल श्री जमुना जैन श्री आलोक पौराणिक श्रीमती कस्तूरी विश्वकर्मा दीदी अन्यान्न समिति के सभी जेयष्ट श्रेष्ठ बंधुओ की उपस्थिति में तथा विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल जी प्रधानाचार्य राजकुमार जी सभी आचार्य दीदी ने कार्यक्रम में विशेष भूमिका के साथ संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान किया इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य श्री जमुना जी द्वारा किया गया के अंत में आभार श्री संदीप जी जैन व्यवस्थापक द्वारा किया गया
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..