जीप में बैठे दिव्यांगों से मिलने पहुंचे कलेक्टर..योगासन और प्राणायम से छात्रों को अवगत करायें, जिससे विद्यार्थियों का शरीरिक,मानसिक और बौद्धिक विकास हो सके-कलेक्टर कोचर..

Spread the love

जीप में बैठे दिव्यांगों से मिलने पहुंचे कलेक्टर

मदद और सरकारी सुविधाएं मिलने का दिया आश्वाशन

दमोह : 24 नवम्बर 2024

            आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत घोघरा में देर शाम पहुंचे कलेक्टर दमोह सुधीर कोचर की सूचना मिलने पर अन्य पंचायतों के लोग भी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इस दौरान राजस्व, वन विभाग, जाति प्रमाण पत्र, खाद्यान्न कूपन, गरीबी रेखा सहित कई समस्याओं को ग्रामीणों ने कलेक्टर के सामने रखा। इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर के सामने एक परिवार से तीन दिव्यांग भी मदद की गुहार लगाते हुए आए। कलेक्टर ने तीनों दिव्यांगों के वाहन के पास स्वयं जाकर बात की और मौके पर उपस्थित एसडीएम हटा राकेश मरकाम को संबंधित समस्या को हल करने के दिशा निर्देश दिए।

            चोरइया पंचायत अंतर्गत एक ही परिवार से दिव्यांग हुए तीन भाई बहिन 10 बजे रात कलेक्टर के पास पहुंचे थे। दिव्यांग पूरण बंजारा, खेमा बंजारा और ख़ेमी बंजारा द्वारा बताया की वह 10 वर्ष की उम्र तक पूर्ण रूप से स्वस्थ थे और अब दिव्यांग हो गए।  पिता का निधन हो गया और मां वृद्ध है। शौचालय और पानी की व्यवस्था न होने से तकलीफ का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर दमोह द्वारा तत्काल सचिव ग्राम पंचायत चोरइया स्वदेश त्रिपाठी को उक्त समस्या के निराकरण हेतु निर्देश दिए गए। उपस्थित जनप्रतिनिधि, और प्रशासनिक अमले से इस समस्या को एक सफ्ताह में समाधान करने की बात कही।

योगासन और प्राणायम से छात्रों को अवगत करायें, जिससे विद्यार्थियों का शरीरिक,मानसिक और बौद्धिक विकास हो सके-कलेक्टर कोचर

बैठक में कलेक्टर कोचर ने दिये निर्देश जन-जन, घर-घर योग पहुंचाने का शत-प्रतिशत प्रयास किया जाये, किसी भी  अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी

दमोह : 24 नवम्बर 2024

            योग आयोग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर  ने जिले के विकासखंड शासकीय योग प्रभारियों और समिति अध्यक्ष सदस्य की कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में बैठक ली ।

            कलेक्टर कोचर ने बैठक में कहा मध्यप्रदेश योग आयोग स्कूल शिक्षा विभाग के योग पाठ्यक्रम के निर्देशानुसार कक्षा- 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को योग शिक्षा दी जाये और एक कालखंड योग का अवश्य संचालित किया जाये, छात्रों को योग शिक्षा का ज्ञान मिले, योगासन और प्रणायाम से छात्रों को अवगत करायें, जिससे विद्यार्थियों का शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास हो सकें। उन्होंने कहा समय समय पर जिला योग प्रभारी एवं विकासखंड योग प्रभारी अपने विद्यालयों की मानीटरिंग भी करें, जहां योग कक्षाये संचालित नही होती उन विद्यालयों की जानकारी से अवगत करायें। निरीक्षण प्रतिदिन किया जाये, साथ ही प्रतिवेदन जिला योग प्रभारी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दमोह जमा किया जाये।

            कलेक्टर  कोचर ने कहा योग आयोग पाठ्यक्रम अनुसार कक्षाएं संचालित नहीं पाईं जाती है, तो संस्था प्रधान, प्राचार्यो एवं योग प्रभारी,  योग क्लब प्रभारी विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। योग आयोग द्वारा शहरी वार्डों व ग्राम स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। अप्रशिक्षित योग प्रभारियों को  योग प्रशिक्षण एक सप्ताह के अन्दर जिला योग प्रभारी देना सुनिश्चित किया जाये।

            उन्होंने कहा शासकीय प्राथमिक माध्यमिक एकीकृत हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अंतिम पीरियड में बच्चों के लिए योग साधना, योग आयोग पाठ्यक्रम अनुसार कक्षाएं संचालित की जायें। शहरी वार्डों व ग्राम योग प्रभारी एवं शासकीय शिक्षक पदेन सचिव, समितियों, कर्मचारी, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की योग कक्षाएं सहभागिता रहे। बड़ी संख्या में बच्चों एवं  व्यक्ति अर्थात जन-जन, घर-घर योग पहुंचाने का शतप्रतिशत प्रयास किया जाये, किसी भी कर्मचारी, अधिकारी की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।

            उन्होंने कहा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह जिम्नेजियम हाल दमोह में निःशुल्क मुख्यमंत्री योग प्रशिक्षण केन्द्र चल रहा है, प्रातः काल 6 से 7:30 बजे तक निःशुल्क योग प्रशिक्षण प्राप्त कर घर-घर योग, जन-जन योग पहुंचाने का कार्य किया जाये। बैठक में योग से जुड़े पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव कलेक्टर के समक्ष रखे।

            बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। आयोजित बैठक मे जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ,जिला योग प्रभारी द्वारका करकरे, जिले के अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहें।

कलेक्टर कोचर ने लगाई रात्रिकालीन चौपाल ग्राम घोघरा मेंग्रामीणों की सुनी समस्यायें कहा शिविर लगाकर समस्यायें निपटाई जायेंगी

दमोह : 24 नवम्बर 2024

            जिले की हटा तहसील अंतर्गत वनांचल ग्राम घोघरा में रात्रिकालीन चौपाल कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की मौजूदगी में लगाई गई। इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर ने ग्राम के लोगों से रू-ब-रू चर्चा की और उनकी समस्यायें सुनी। इस मौके एसडीएम हटा राकेश मरकाम खासतौर मौजूद थे।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा पहली रात्रि चौपाल तहसील हटा के ग्राम पंचायत घोघरा में लगाई गई, यहां पर लगभग 80 से 90 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति यानी आदिवासी समाज के लोग हैं। चौपाल में बड़ी संख्या में जनता उपस्थित हुई, दो से तीन बातें सामने आई है, जिस पर हम काम कर रहे हैं। पहला यह देखने में आया है कि कई सारी सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ यहां पर लोगों को इसलिए नहीं मिल पाता है, क्योंकि उनके पास सही दस्तावेज नहीं है, सबसे इंपॉर्टेंट दस्तावेज जाति प्रमाण पत्र उनके पास हो, तो जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से ही कई सारे फायदे यथा राशन बगैरा मिलने लगता है। प्रयास किया जा रहा हैं कि अगले कुछ दिनों के अंदर बड़े पैमाने पर यहां पर शिविर लगाएंगे ताकि जाति प्रमाण पत्र पात्र लोगों के बन जायें। दूसरा कई बार ऐसा होता है कि समग्र और आधार की लिंकिंग नहीं है, आधार और मोबाइल नंबर की लिंकिंग नहीं है, ई-केवाईसी नहीं हुई है और भी कई कठिनाइयों के कारण कई योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाता है, तो इस तरह की शिकायते भी सामने आई है। यह भी प्लान किया है कि यहां पर और यहां के आसपास के क्षेत्रों में इस तरह के शिविर साथ में लगाएंगे, ताकि लोगों की समस्याएं पूरी तरह से दूर हो जायें। इसी प्रकार से किसान सम्मान निधि को लेकर भी लोगों की समस्या आई है, लोगों ने बताया पहले किसान सम्मान निधि की रशि मिलती रही, अब नहीं मिल रही है, यह सारी चीजे शिविर में हल होने वाली है, इसके लिए शिविर प्लान किया जा रहा हैं।

            कलेक्टर श्री काचेर ने कहा जो यहां से पलायन होता है, लोग मजदूरी करने के लिए बाहर जाते हैं, लोगों ने बताया कि यहां पर सिंचाई की सुविधा यदि अच्छी हो जाती है, प्रधानमंत्री धरती आभा योजना के तहत और अन्य योजनाओं के अंतर्गत यहां पर तालाब की कुछ साइट्स के बारे में बताया गया है, इसका एक बार परीक्षण उपयंत्रियों के माध्यम से कर लिया जाएगा, उसके बाद प्रयास करेंगे कि यहां पर कुछ तालाब स्वीकृत हो जाए, जिससे यहां की जीवन धारा बदल सके जिससे लोगों का पलायन रोका जा सकता है।

            उन्होंने कहा इसके अलावा यहां पर जो वनोपज होती है, उन वनोपज का संग्रहण, विपणन, विक्रय ताकि उनकी सही लागत आदिवासी भाई-बहनों को मिल सके, इसके लिए भी काम करने की बहुत आवश्यकता है। वनोपज और सिंचाई के मुद्दों पर काम करते हैं, तो पलायन को रोकने में बड़ी मदद मिल सकती है। आंगनबाड़ी भवन और स्कूल भवन बहुत लंबे समय से अधूरे पड़े हुए हैं, जिसके पीछे कई प्रकार की अनियमत्ताओं के लोगों ने आरोप लगाए हैं, यह बहुत ही गंभीर इश्यू है इस पर जांच के निर्देश दिए हैं और कहा गया है, कि जिन लोगों ने इसमें गड़बड़िया की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और यदि पुलिस कार्यवाही करना पड़े तो वह भी की जाए।

स्वास्थ्य अमले की हुई तारीफ

            यहां पर स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ ए.एन.एम. और सी.एच.ओ. की ग्रामीणों ने सराहना की। लोगो ने कहा यहां पर ही रहती है, काम कर रही है।

विद्युत विभागे के अधिकारी तलब

            कलेक्टर श्री कोचर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तबल किया, शिविर में जितनी समस्याएं आई, के बारे में उनसे चर्चा की और मौका निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उप-स्वास्थ्य केन्द्र में ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए कहा काम कराये और प्राकलन् जमा करे, राशि रेड क्रास से दी जायेगी।

घर-घर जाये महिलाओं को एजूकेट करें

            कलेक्टर श्री कोचर ने ए.एन.एम. और सी.एच.ओ. से कहा घर-घर जायें। महिलाओं से मिले और उन्हे एजूकेट करें ताकि वे अपनी हर स्वास्थ्य संबंधी बाते बताएं और जहां जरूरत हो उपचार किया जाये। गर्भवती महिलाओं से कहा 4 बार जरूर जांच करवायें, हटा जाये 9 और 25 तारीख को वहां जांच होती है।

अधिकारियों को लगाये गये फोन

            कलेक्टर ने यहां जैसे ही कोई समस्या सामने आई तत्काल ही संबंधित अधिकारियों से मोबाईल पर चर्चा कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान वन विभाग के पन्ना जिले के वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस क्षेत्र की समस्या रखते हुए निराकरण की बात कही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com