ए.एन.एम. की सीधी भर्ती के लिए 26 से 29 नवम्बर तक
दस्तावेजों का किया जायेगा परीक्षण
दमोह : 24 नवम्बर 2024
ए.एन.एम. की सीधी भर्ती के लिए दस्तावेजों का परीक्षण किया जाना है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने बताया कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें म.प्र. भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित समूह-5 के अंतर्गत ए.एन.एम. (महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की सीधी भर्ती के लिए आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं जिन अभ्यर्थी का नाम मेरिट में है, दस्तावेजों के परीक्षण के संबंध में 26 से 29 नवम्बर तक कार्यालयीन समय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में यथोचित दस्तावेज व न्यायालय निर्णय की सर्टिफाईड कॉपी के साथ उपस्थित हो।
प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों को जन सुनवाई किए जाने के दिये गये निर्देश
दमोह : 25 नवम्बर 2024
राज्य शासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों को जन सुनवाई किए जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। इसी क्रम में अब जिले के सभी कार्यालय प्रमुख प्रातः 11 से 1 बजे के मध्य होने वाली जन सुनवाई में सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की भी सुनवाई करेंगे। जिले के आवेदक जिनकी सी. एम. हेल्पलाइन में शिकायतें लंबित हैं, संबंधित कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से 1 के मध्य होने वाली जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी शिकायत का निराकरण करा सकते हैं।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा जनसुनवाई में ऐसे आवेदक भी आ सकते हैं जिनकी सी.एम. हेल्पलाइन में शिकायत लंबित है। ऐसे आवेदकों के लिए जनसुनवाई में पृथक से काउंटर बनाया गया है एवं ऐसे आवेदकों के लिए पृथक से आवेदन पत्र लाने की आवश्यकता नहीं है। शिकायत को जनसुनवाई के दौरान ही निराकृत करने के प्रयास किए जायेंगे। इसके साथ ही सामान्य स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित आवेदक भी आ सकते हैं और सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..