प्लास्टिक बॉल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल टीम डीएसएल (धर्मेन्द्र सिंह लोधी) ने जीता
मध्यप्रदेश के दमोह जिले की विधानसभा जबेरा के नगर नोहटा में NPL(नोहटा प्रीमियर लीग) प्लास्टिक बॉल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट, सबसे अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी के द्वारा किया गया जिसके संरक्षक नीतेन्द्र सिंह लोधी रहे।
इस टूर्नामेंट में आईपीएल की तर्ज़ पर ओनरों ने रजिस्टर किए गए खिलाड़ियों को आक्शन के माध्यम से टीम में शामिल किया गया जिसमें कुल 16 टीमें और एक एक ओनर बने जिन्हें A,B,C,D चार ग्रुप बनाकर चार चार टीमों को रखा।

टीम डीएसएल(धर्मेन्द्र सिंह लोधी)को राहुल कुमार जैन एवं भाईसाब पटैल ,
टीम डायनेमो डेविल्स को यश राय , नोलेश्वर बारियर्स को गोपाल महोविया , नाईट राइडर्स को परसोत्तम राय , पुलिस स्टॉप को अरविंद सिंह , अभिषेक हंटर को अभिषेक राय , भूपेश इलेवन,को भूपेश गंधर्व , व्यापार इलेवन को सूरज , जंक्शन फायर को राजकुमार राय , कंस्ट्रक्शन इलेवन को रानू जैन , टाइगर्स को नीतेन्द्र सिंह , रायल चैलेंजर्स को शहंशाह खान , के के रॉयल्स को सद्दाम खान ,एमपीईबी को गोपाल रैकवार ,नितिन ईगल्श को नितिन राय सुपर जाइंट्स को दीपेश नामदेव ओनर बने ।
सभी टीमे 8-8 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी लीग मैच 8-8 ओवरे के हुए एवं सेमीफाइनल फाइनल 10-10 ओवरों का हुआ, जिसमें 3 ओवर का सर्किल रह।
इन सभी मैच का लाइव प्रसारण एवं ऑनलाइन स्कोर क्रिक हीरोज एप पर अपडेट किया गया।

खिताबी मुकाबला टीम डीएसएल (धर्मेन्द्र सिंह लोधी) और नितिन ईगल्स के बीच खेला गया जिसमें ईगल्स ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करने का तरीका डीएसएल के खिलाड़ी प्रवीण तोमर ने 19 रन,वरुण सिंह ने 22 रन,सोनू सेन , रत्नेश लोधी ने नाबाद 22 रन राहुल जैन 4 रन, सत्येंद्र रावत
21 रन,निखिल लोधी,कप्तान आशीष जैन,पवन दुबे,ने निर्धारित 10 ओवर में 118 रनों का लक्ष्य दिया जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी ईगल्स ने वीरेंद्र 29, राजेश पाल 5,पीयुष कोष्टी 32,रहीश 1,जिबराईल 2 नितिन जैन 7,कासिम खान 0 रनों की मदद से 92 रन ही बना सकी आखिरी ओवर लेकर स्वंय मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी मैदान में उतरे और अपने एक ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लेकर जीत दिलाई डीएसएल खिताबी भिड़ंत ,में 26 रनों से मुकाबला अपने नाम किया जिसके मैन आप द मैच वरूण सिंह, मैन आफ द सीरीज पीयूष कोष्टी,
बेस्ट बोलर रहीस खान, बेस्ट बैटर प्रवीण तोमर रहे।
निगरानी समिति में लोधी क्षत्रिय समाज जिला अध्यक्ष श्री भावसिंह लोधी जी, सत्येंद्र सिंह लोधी जी।
एम्पायर अल्लाफ खांन,प्रेम चंद जैन,केशव नेमा,अरविंद जैन,छुट्टन विश्वकर्मा,घनश्याम लोधी रहे।
कामेंटर,पिंटू रैकवार,मानसिंह राजपूत,
स्कोरर,आनलाइन रवि विश्वकर्मा, शैलेंद्र जैन,आफलाइन अवधेश लोधी, रिंकू राज,भानू राजपूत अनमोल राय,
विशेष सहयोगी-कमलेश सोनी,,शमुकेश विश्वकर्मा, उमेश यादव, राजेशप्रधान,गोपाल सिंह, धर्मेंद्र नामदेव,देवी सिंह , राजू राजपूत, पुरुषोत्तम राय, सूरज राय, दिनेश कर्ण (फटाका) लकी रैकवार, दिनेश रोहित, राजेंद्र तिवारी, मोंटी रैकवार, सोनू सेन, वीरेंद्र सिंह, फूल सिंह , शिवम रैकवार, करणसिंह, राघवेंद्र सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, नीतेश पटेल, उमेश अहिरवार, ऋषभ राय, महेंद्र राठौर,अनिकेत अग्रवाल। सहित समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा।
मुख्य अतिथि के रूप में बुंदेली बौछार के संचालक सचिन चौधरी जी, लोकेन्द पटेल जी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल जी, साहित्य अन्य जनप्रतिनिधि जन व क्षेत्र वासियों ने मैच का आनंद उठाया एवं पुरस्कार वितरण किए।
More Stories
दमोह: बुजुर्ग व्यापारी के साथ ठगी, पुलिस 15 दिन बाद भी FIR दर्ज करने में नाका..
जागेश्वरनाथ धाम कॉरीडोर बनने से मंदिर क्षेत्र की भव्यता बढ़ेगी – मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव..
कोरिडोर बनने से बुंदेलखंड का नाम बॉदकपुर के नाम से जाना जाएगा-सांसद राहुल सिंह लोधी..