जन्मदोष क्लब फुट से जिले को फ्री करने हो रहा प्रयास
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व अनुष्का फाउडेशन बच्चों को दे रहे उपचार
दमोह : 26 नवम्बर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिले में जन्म से लेकर अधिक उम्र के सभी क्लब फुट दोष रोग से पीड़ित बच्चों के उपचार हेतु विशेष अभियान चला जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि जिला स्तर पर आरबीएसके टीम द्वारा रेफर बच्चें, डिलेवरी पाईंट से रेफर, एसएनसीयू वार्ड से रेफर व एएनएम, आशा कार्यकर्ता, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता, सीएचओ, अन्य प्राईवेट संस्था से रेफर होकर जिला अस्पताल आने वाले सभी क्लब फुट के बच्चों की निःशुल्क कास्टिंग, टेनाटोमी, ब्रेस व बार- जिन्हें क्लब फुट ठीक करने जूते देना करते है, का कार्य किया जा रहा है।
डॉ. जलज बजाज ने बताया की 1000 लाईव बर्थ पर 1 से 2 प्रतिशत बच्चें क्लब फुट दोष के साथ पैदा होते है, ऐसे बच्चों को समय पर उपचार जैसे-प्लास्टर कास्ट सीटीईवी, सर्जरी व क्लबफुट जूते पहनाकर दोष को शतप्रतिशत दूर किया जा सकता है।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल अहिरवाल ने बताया कि जिला अस्ताल दमोह में आरबीएसके व अनुष्का फाउडेशन के सहयोग से अभी तक 97 बच्चें की कास्टिंग की जा चुकी है, यही कास्टिंग का कार्य यदि प्राईवेट से कराया जाये तो लगभग प्रति बच्चा 70 हजार रूपये का खर्च आता है। अनुष्का फांउडेशन द्वारा अभी तक 11 बच्चों को ब्रेस व बार जूते निःशुल्क प्रदाय किये गये है, यही जूते प्राईवेट से लेने पर प्रत्येक जूता लगभग 3 हजार तक का मिलता है। उन्होंने कहां आरबीएसके कार्यक्रम ऐसे बच्चों एवं परिवार के लिये वरदान सिद्ध हो रहा है जो बच्चे का इलाज कराना चाहते है, मगर पैसो की तंगी से उपचार नहीं करा पाते है।
जिला अस्तपाल दमोह में आरबीएसके व अनुष्का फाउडेशन के सहयोग से पुनः 11 क्लब फुट रोग से पीड़ित बच्चे-लोकेश पटेल, प्रिंस कुशवाहा, नब्या लोधी, अस्विन गोड़, डोली लोधी, बेबी निशा, माहिरा खान, सिद्धार्थ पटेल, जानवी कुशवाहा को डीईआईसी बाल संजीवनी भवन में बुलाकर ब्रेस व बार जूते निःशुल्क दिये गये है। बच्चों के माता-पिता सरकार की इस योजना से बहुत खुश है। जानवी के पिता हटा पुरानाखेड़ा निवासी शंकर कुशवाहा ने कहा सरकार की योजना का मुझे निःशुल्क लाभ मिला है, मेरी बेटी जानवी भी कुछ ही समय बाद अन्य बच्चों जैसे दौड़ेगी एवं खेल खेलेगी और स्कूल भी जायेगी।
शिविर दौरान अनुष्का फाउडेशन से आये जिला समन्वयक सत्यप्रकाश तिवारी द्वारा क्लबफुट दोष की पहचान एवं उसके उपचार के तरीको के बारे में पोस्ट के माध्यम से जागरूक किया गया। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल अहिरवाल, डीईआईसी मैनेजर नरेश राठौर, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. रजनीश गांगरा, ऑडियोलाजिस्ट संदीप पटैल, नवप्रकाश जैन, शुभम राठौर, नरेन्द्र रैकवार, अजय अहिरवाल के अलावा क्लब फुट रोग का इलाज कराने आये बच्चें एवं परिजन की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..