23 कर्मचारियों के आवेदनों का 7 दिवस में शत-प्रतिशत निराकरण किया जाये-कलेक्टर कोचर
जनसुनवाई में दिये गये निर्देश
202 आवेदनों, 19 पुनावृत्ति और 23 कर्मचारियों के आवेदनों पर हुई जन सुनवाई
13 आधार कार्ड, 13 आयुष्मान कार्ड एवं 170 व्यक्तियों की
स्वास्थ्य जाँच की गई
दमोह : 26 नवम्बर 2024
आज जिले भर से आये नागरिकों ने जनसुनवाई में अपनी समस्याएं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के समक्ष रखी, इस दौरान 19 पुनरावृत्ति आवेदन, 23 कर्मचारियों के आवेदन और सामान्य जनसुवाई में 202 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा से आज से शाम 4 बजे से सेवानिवृत्त और सेवावृत्त दोनों तरह के अधिकारियों- कर्मचारी के आवेदनों को भी जनसुनवाई में शामिल किया और आज 23 आवेदन हमारे पास इस तरह के आये। मैंने सभी को यह लक्ष्य दिया है कि यह आवेदक दोबारा आवेदन करने नहीं आना चाहिए, इसका मतलब यह है कि 7 दिन के अंदर इनका निराकरण करना ही है, चाहे पॉज़िटिव हो, चाहे नेगेटिव हो, जो भी निराकरण हो लेकिन सात दिवस में 100 प्रतिशत होगा। इसकी जिम्मेदारी जिला लोक सेवा प्रबंधक को दी है, वह सातों दिन इसकी ट्रैकिंग करेंगे, एक भी आवेदन अनअटेंडेड ना रहे और यह 23 आवेदनों में 7 दिन में निराकरण करवाएंगे। उन्होंने कहा आज पेंशन नहीं मिलना, ग्रैच्युटी नहीं मिलना, अर्जित अवकाश का नकदीकरण नहीं होना, अनुकम्पा नियुक्ति नहीं होना इस तरह के आवेदन आये है।
जनसुनवाई के दौरान 13 आधार कार्ड, 13 आयुष्मान कार्ड एवं 170 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच की गई। जनसुनवाई में 5 आवेदन तत्काल निराकृत किये गये जिसमें आवेदक शुभम शर्मा की पर्ची जारी कर निराकरण किया गया, दिव्यांग पेंशन जारी की गई, नवीन विधवा पेंशन स्वीकृत की गई,
आवेदक राजाराम अहिरवार को नि:शक्त पेंशन एवं उनकी बहू नमीता को कल्याणी पेंशन नगर पालिक द्वारा स्वीकृत की गई।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत, डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह ठाकुर और लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत द्वितीय चरण अंतर्गत द्वारकाधीश यात्रा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज यात्रा तिथि 7 दिसंबर..
दमोह : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत द्वितीय चरण की द्वारकाधीश यात्रा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज 27 नवंबर है। यह यात्रा द्वारकाधीश के लिये 7 दिसंबर को रवाना होगी। डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह ने आम जनमानस से आग्रह करते हुए कहा अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने समस्त जनपद सीईओ और मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कहा है यात्रा के लिये फ़ार्म भरवाना सुनिश्चित किया जाये।
डिप्टी कलेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने कहा है कोई भी अपात्र हितग्राही इस योजना का लाभ न ले सके तथा कोई भी दोबारा पंजीयन ना कर सके इसका विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा दमोह जिले से कोई भी सीट खाली ना जा पाये सभी नगर पालिका सीएमओ जनपद पंचायत का सहयोग अपेक्षित है।
More Stories
दमोह में सोयाबीन उपार्जन में भ्रष्टाचार के आरोप , दो अधिकारियों पर कार्रवाई..
दमोह में नशे पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम..आदेश का उल्लंघन करने वालों पर होगी धारा 223 के तहत कार्यवाही..
दमोह में तीसरी से 12 वीं स्कूली छात्रों के लिए संकल्प पत्र का वाचन अनिवार्य..