सरकार हर चीज में लोगों के सुझाव को मानकर उसको आगे बढ़ाने का काम करती है-राज्यमंत्री पटैल
दिव्यांग मेले का किया शुभारंभ
तीन छात्राओं को साइकिल वितरित की
छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी तथा स्व सहायता समूह के
व्यंजन मेले का जायजा लिया
दमोह : 29 नवम्बर 2024
इस बार स्पेशल भर्ती अभियान शुरू हुआ है और खास तौर से दिव्यांगों के लिए, मेरे ही विभाग में लगभग हर जिले में दो-तीन पद हैं, यदि देखा जाए तो 8 से 10 हजार भर्तियां दिव्यांगों की चल रही है और कुछ हुई है, सरकार इस बार चिंता भी कर रही है। सरकार हर चीज में हर बात की चिंता करके अपने प्रदेश को, देश को, अपने वार्ड को कैसे आगे बढ़ाये, इसके लिए हमेशा चिंतन करती है और लोगों के सुझाव को मानकर उसको आगे बढ़ाने का काम भी करती है। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने आज पथरिया के रानी दुर्गावती स्कूल प्रांगण में आयोजित दिव्यांग मेले का शुभारंभ करते हुये कही।
राज्यमंत्री पटैल ने कहा विकास और निर्माण का जहां तक सवाल है, मैं इस बात को भरोसे के साथ कह सकता हूं, और जनता भी इस बात को मानती है कि पिछले 20 वर्षों में विकास और निर्माण के जो काम हुए हैं, ऐसा पहले कभी किसी ने विचार भी नहीं किया, जिस गति से अभी काम हो रहे हैं। चाहे वे सड़कों के काम हो, पुल पुलियों के काम हो, विद्यालयों के काम हो या सिंचाई और पीने के पानी की बात हो। देश में आप कहीं भी जाते हैं तो सड़कों के किनारे पाइप लाइन या तो रखी हुई या लगाते हुए देखी होगी, यह एक ऐसा ऐतिहासिक काम है जो पिछले 75 सालों से हम इंतजार कर रहे थे। पथरिया विधानसभा में 765 करोड़ के काम मंजूर हुए, अब टंकियां बनने का काम रह गया है, लगभग 80-85 टंकियां बनना है, एक साल के भीतर जब वे टंकियां बनकर तैयार होगी, तो हर घर में शुद्ध पेयजल मिलने का काम होगा, यह एक बड़ा काम है। अब हर घर टोटी से पीने का शुद्ध पानी पहुंचेगा, जिससे बीमारियां भी कम होंगी। यह सरकार हर चीज की चिंता करके उसको आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
दिव्यांग दिवस के अवसर पर यहां पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें स्कूल की तरफ से अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी रखी गई। साथ में समूह की ओर से बुंदेली व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया जो की देखने में भी बहुत अच्छे थे और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट थे। जो समूह स्कूल और आंगनबाड़ियों में भोजन परोसते हैं, उनके भोजन का भी हम लोगों ने स्वाद लिया। स्कूल की आयोजन समिति का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने दिव्यांग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किया इसके लिए उन्हें बधाई भी देता हूं।
जिला कोआपरेटिव्ह बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र गुरू ने कहा इस देश में और मध्य प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तब से जो भी वंचित वर्ग है, उनके उत्थान के लिए अनेक तरह के प्रयास किए हैं, खास तौर से दिव्यांगों के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पदभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद शब्द में परिवर्तन किया और विकलांग शब्द को विलुप्त करते हुए दिव्यांग की संज्ञा दी, कि यह विकलांग नहीं दिव्यांग है जिनमें एक विशिष्ट प्रतिभा होती है। उन्होंने कहा मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी दिव्यांग जनों का जीवन बहुत अच्छा और उज्जवल हो।
बीआरसी जिर्नेन्द्र कुमार जैन ने कहा दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में खासतौर से ऐसे बच्चे जिनमें शारीरिक रूप से कुछ ना कुछ कमी है, ईश्वर ने उन्हें दिव्य शक्ति प्रदान की है, इसलिए उन्हें दिव्यांग छात्रों के रूप में जानते हैं, ऐसे छात्रों में उनकी प्रतिभाएं निखारने के लिए शासन के द्वारा समय-समय पर उनके कल्याण और विकास के लिए योजनाएं संचालित की जाती हैं। इस उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जनपद शिक्षा केंद्र पथरिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलन और पुष्प अर्पित कर किया गया। दिव्यांग छात्रा कुमारी राशि राजपूत द्वारा मेरे वतन के लोगों, देश भावना से ओत-प्रोत गीत सुनाया, तालियों की आवाज से उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा आकर्षक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसी क्रम में शाला की त्रिमासिक ई-पत्रिका बाल किरण का विमोचन किया गया। राज्यमंत्री श्री पटैल ने शाला की तीन छात्राओं को साईकिल वितरित की और छात्राओं द्वारा लगाई की विज्ञान प्रदर्शन को देखा, छात्राओं से बात की। इस अवसर पर उन्होंने स्व.सहायता समूह द्वारा आयोजित व्यंजन मेले का जायजा लिया और स्व.सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये व्यंजनों का लुफ्त उठाया। महिलाओं ने राज्यमंत्री श्री पटैल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष डॉ.खिलान सिंह, पूर्व जिला सहकारी केन्द्री बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र गुरू, कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष खरगराम पटैल, एडीएम निकेत चौरसिया, जमना प्रसाद जैन, हरीश पटेल, चंद्रवती अठ्या, नायब तहसीलदार बृंदेश पाण्डे, नरेन्द्र सराफ, सहित जनप्रतिनिधिगण, शाला के शिक्षकगण तथा छात्रायें मौजूद थीं।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..