प्रयागराज महाकुंभ “हरित कुंभ“ बने, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का पॉलीथिन डिस्पोजल उन्मूलन को लेकर “एक थैला एक थाली“ का महाअभियान
दमोह। पर्यावरण गतिविधि महाकौशल प्रांत के अंतर्गत जिला दमोह प्रयागराज हरित कुंभ को लेकर एक थाली एक थैला का संग्रह किया गया। जिसमें दमोह नगर सहित प्रत्येक खंड स्तर से इस अभियान के अंतर्गत जन जन तक पहुंचकर इस पवित्र कार्य हेतु सहयोग लिया जा रहा है। प्रयागराज महाकुंभ में जहां प्रतिदिन 05 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, वहीं इतने लोगों के द्वारा भोजन परसादी में प्लास्टिक डिस्पोजल के उपयोग की प्रबल संभावना है, जिससे बहुत बड़ी मात्रा में प्लास्टिक डिस्पोजल का कचरा इकट्ठा होकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा। जिससे जनमानस ओर पांच तत्वों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अखिल भारतीय अभियान के अंतर्गत महाकौशल प्रांत अंतर्गत एक थैला एक थाली के संग्रह की योजना पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं को कुंभ में नाश्ता व खाना के लिए एक थाली को एक थैले में रखकर दी जाएगी ,जिसका उपयोग श्रद्धालु प्रयागराज में ठहरने के दौरान करेंगे, जिससे खाने में उपयोग होने वाले डिस्पोजल प्लास्टिक की खपत कम की जा सकेगी। श्रद्धालु कुंभ स्नान के बाद उक्त थैला थाली जमा करके अपने घर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस महा अभियान में पर्यावरण गतिविधि के जिला सह संयोजक श्री ऊधम सिंह जी ओर शैक्षणिक संस्थान जिला पर्यावरण प्रभारी श्री महेंद्र कुमार जैन ने जिला संयोजक श्री प्रमोद गांगरा जी के मार्गदर्शन में एक थैला एक थाली के संग्रह हेतु श्री संजय राय जी “उत्सव विलास पैलेश“ प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा मध्य प्रदेश द्वारा 25 थाली 25 थैला, डॉ सोनल राय दमोह के द्वारा 25 थाली 25 थैला हरित कुंभ मेला प्रयागराज हेतु प्रदान किए गए, साथ ही श्री राम पटेल ग्राम सर्रा जिला दमोह एक थाली एक थैला, कार्तिक दुबे दमयंती पुरम दमोह द्वारा एक थाली एक थैला, ध्रुव प्रजापति ढिगसर द्वारा एक थैला एक थाली, रोहन उपाध्याय दमोह द्वारा एक थैला एक थाली, नीरज राज कुंवरपुर गढ़ाकोटा द्वारा एक थैला एक थाली, प्रदान की गई। इस पवित्र कार्य में अपना योगदान देने हेतु एक थैला एक थाली जिसकी अनुमानित राशि 180 रुपए से 200 रुपए व्यय होती है, में सहयोग हेतु पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला दमोह ने सभी श्रद्धालुओं ओर पर्यावरण प्रेमियों से विनम्र आग्रह किया है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..