जाति प्रमाण पत्र, आधार और पीएम किसान के लिये लगातार शिविर लगाये जायें और शिविर लगाकर लोगों को इसका लाभ दिलाया जाये-कलेक्टर कोचर..रात्रि चौपाल के दौरान में शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का कलेक्टर कोचर ने किया अवलोकन..दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11:30 बजे से..

Spread the love

कई शिकायतों का निराकरण मौके पर किया गया और कुछ का निराकरण अगले 7 दिन से 15 दिन के अंदर किया जायेगा..

जाति प्रमाण पत्र, आधार और पीएम किसान के लिये लगातार शिविर लगाये जायें और शिविर लगाकर लोगों को इसका लाभ दिलाया जाये-कलेक्टर कोचर..

दमोह : 02 दिसम्बर 2024

            रात्रि चौपाल जबेरा तहसील के ग्राम चौरई में आयोजित की गई है। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन इकट्ठा हुए, दो तीन चीज़े यहाँ पर गौर करने लायक थी, एक तो जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, खेत, स्कूल आदि संस्थाओं का विजिट किया, इसके अलावा यहाँ पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसमें अलग-अलग स्व-सहायता समूह अपने उत्पाद लेकर आये थे, चाहे प्राकृतिक खेती हो, जैविक खेती हो, स्व-सहायता समूहों के अलग-अलग उत्पाद थे। इसके अलावा उद्यानिकी वन विभाग के प्रोडक्ट्स थे, यहाँ पर पशुपालन विभाग और अन्य विभागों ने भी अपनी प्रदर्शनी यहाँ पर जनता के लिए लगाई हुई थी, जिसका बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने अवलोकन किया। इसके साथ ही यहाँ पर जो चौपाल थी उसमें काफी बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष सब इकट्ठा हुए, जो समस्याएं उन लोगों ने लगातार अपनी बताई, उन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गये। यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने ग्राम चौरई में जन चौपाल के समापन पर कही।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा खास तौर से राजस्व से जुड़ी समस्याएं थी, बिजली से जुड़ी थी, वन विभाग से जुड़ी थी और पंचायत ग्रामीण विकास से जुड़े थी, इन तीन-चार विभागों की जो मेजर समस्याएं थी, उनमें से कईयों का मौके पर निराकरण किया गया और कुछ का निराकरण अगले 7 दिन से 15 दिन के अंदर किया जायेगा।

            उन्होंने कहा कोशिश की जाएगी कि जो समस्याएं यहाँ लोगों ने बताई है, इसका लगातार फॉलोअप लिया जाए, इसके लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया कि जिन समस्याओं को हफ्ते-15 दिन के अंदर सॉल्व करना है, उनको लगातार फॉलो अप करके सॉल्व किया जाये। यहाँ पर जाति प्रमाण पत्र, आधार और पीएम किसान के लिए लगातार शिविर लगाये जायें और शिविर लगाकर लोगों को इसका लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा यह पूरा ट्राइबल एरिया है, यहाँ पर ट्राइबल से संबंधित सरकार की जो योजनाएं है, उनका पूरा लाभ दिलाने का प्रयास भी करेंगे। कुल मिलाकर बहुत अच्छा फीड्बैक जनता से मिला है और इस पर आगे लगातार काम करते रहेंगे।

ग्राम चौरई में रात्रि चौपाल के दौरान में शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का कलेक्टर कोचर ने किया अवलोकन..

दमोह : 02 दिसम्बर 2024

            जिले के दूरस्थ चंचल पर स्थित ग्राम चौरई में आयोजित शिविर में शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया गया। इसमें महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, वन और उद्यानिकी विभाग के साथ-साथ स्व-सहायता समूह ने भी अपना शिविर में सहभागिता दी। ग्राम चौरई और आसपास से आए लोगों ने अवलोकन किया। यहां पर मौजूद विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें जानकारी देने के साथ ही योजनाओं के पम्पलेट और योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य का वितरण भी किया।

            कलेक्टर सुधीर कोचर ने अपने इस आयोजित जन चौपाल में पहुंच कर सर्वप्रथम इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी सराहना की। उन्होंने प्रत्येक स्थल पर जाकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। समूह और विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की और उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा यदि कोई समस्या हो तो उन्हें अवगत करा सकते हैं।

दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11:30 बजे से..

दमोह : 02 दिसम्बर 2024

            आज 03 दिसम्बर को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर दमोह में प्रातः 11:30 बजे से आयोजित किया जायेगा।

       उन्होंने कहा जिला स्तरीय कार्यक्रम में विकास खण्ड स्तर पर चयनित उत्कृष्ट दिव्यांग प्रतिभागियों के कार्यक्रम तथा जिले के सभी आयु वर्ग के दिव्यांग प्रतिभागियों के विभिन्न कार्यक्रम यथा सांस्कृतिक कार्यक्रम (एकल नृत्य, सामूहिक गान, संगीत, नाट्य, फेन्सी ड्रेस आदि), सामार्थ्य प्रदर्शन (पेंटिंग, ड्रेसमेकिंग, ज्वेलरी मेकिंग, बांस की कलाकृति, कढाई, चित्रकला, फोटोग्राफी तथा अन्य) एवं अन्य कोई प्रतिभा रखने वाले दिव्यांगों की प्रतिभा प्रदर्शन इत्यादि आयोजित किये जायेंगे।

       कार्यक्रमों को तीन आयु वर्गो यथा 06-12 वर्ष के दिव्यांग, 13 से 18 वर्ष के दिव्यांग एवं 18 से अधिक आयु वर्ग के दिव्यांग में विभाजित किया जायेगा एवं प्रतियोगिताओं में समस्त विभागों के दिव्यांग शासकीय सेवक भी सम्मलित हो सकते है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com