स्वच्छ भारत अभियान में दमोह को ऊपर की रेंक पर लेकर जाना है तो इसकी शुरूआत हमें समाज से करनी होगी-कलेक्टर कोचर
अपने घर-परिवार को सचेत करें पूजन सामग्री तालाब में विर्सजन ना करें
गुरू नानक स्कूल में कचरे का सेग्रीगेशन कैसे करना चाहिये उसके बारे में दो वीडियो दिखाकर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई
दमोह : यदि बच्चों तक सफाई का संदेश पहुंचा सके तो उनके परिवारों तक यह मैसेज बहुत अच्छे से पहुँचा सकेंगे। स्वच्छ भारत अभियान में दमोह को ऊपर की रेंक पर लेकर जाना है, इसकी शुरुआत हमें समाज से करनी है इसलिए आज हमने यह काम किया है। यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज गुरू नानक स्कूल में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान के महत्व को छात्रो को समझाते हुये कही।
कलेक्टर कोचर ने कहा यह सीएमओ नगरपालिका की पहल है, उन्हीं का प्लान है कि हम हर स्कूल जाएं और विद्यार्थियों से शुरुआत करें, क्योंकि नई जनरेशन जब तक ठीक नहीं होगी तब तक सफाई का महत्व लोगों को समझ नहीं आएगा। हमने प्लान किया है कि नियमित रूप से स्कूलों में जाएंगे और लोगों को यह संदेश देंगे, आज पहले स्कूल गुरु नानक स्कूल का चयन किया था जहां पर सीएमओ ने विद्यार्थियों को दो वीडियो दिखाएं, कचरे का सेग्रीगेशन कैसे करना चाहिए, उसके बारे में जानकारी दी।
कलेक्टर कोचर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा हमें आपके बीच में इसलिए आना पड़ा है क्योंकि आने वाले जनरेशन ने सफाई के महत्व को नहीं समझा तो आगे आने वाले समय में हमारा हाल वही होगा जो अभी आपको दिखाये जा रहे थे। आप विद्यार्थियों के दिमाग में यह बात क्लियर जानी चाहिए की सफाई कितनी इंपॉर्टेंट है। नाखून से लेकर नाली तक सब चीज हमें साफ रखनी है, इसकी जिम्मेदारी हमारी जनरेशन के ऊपर है। उन्होंने कहा कोई भी पैकेट या पानी की बोतल कार, बस की खिड़की से बाहर या घर से बाहर फेंकने से पहले 10 बार सोच लें, आपकी निगाहों को डस्टबिन को ढूंढना है, कि इस कचरे को कहां डालूं। स्कूल से घर जाते समय कहीं पर भी कोई भी कचरा दिखाई देता है तो आपका मन बेचैन हो जाना चाहिए कि कचरा यहां पर क्यों है, आप थोड़ा झुकें और कचरे को उठाइए, उसको सही जगह पर फेंक दीजिए, यदि आपके आसपास कोई जगह नहीं दिखाई देती है, आप उसको अपने जेब में रख लीजिए और फिर सही जगह पर फेंक दीजिए, यह आप आज से ही शुरू कर सकते हैं।
उन्होंने कहा आपके माता-पिता आपको स्कूटर या कार में बैठा कर ले जाते हैं, हमारे घर वाले पूजन सामग्री को सीधे तालाब में फेंकते हैं, आपका काम है कि अपने घर वालों को सचेत करें कि ऐसा नहीं करना है, हर तालाब के बाहर पूजन सामग्री को सम्मान से डालने की जगह बनाई हुई है, वहां पर डालिए, अपने घर में कहीं पर विसर्जित करिये लेकिन तालाबों को पूजन सामग्री प्रसारित करने का अड्डा मत बनाइए, इससे वहां के जीव जंतु भी मरते हैं, तालाब का सौंदर्य भी खराब होता है, जलकुंभियां बनती हैं, पानी खराब होता है और अल्टीमेटली हमारा शहर खराब होता है।
उन्होंने कहा मन की सफाई, मन की सफाई के लिए आप सभी को दो होमवर्क दे रहा हूं, पहली चीज मोबाइल फोन में उल्टी-सीधी चीज नहीं देखना है, मोबाइल फोन को साफ रखना है, केवल पढ़ाई की चीज देखना है, अभी आपकी उम्र पढ़-लिखकर आगे बढ़ने की है। उन्होंने कहा मन की सफाई में लड़कियों को सम्मान के साथ देखना, कोई भी लड़का लड़की के प्रति असम्मान जनक नजर ना रखें, यदि आज आपकी नजर लड़कियों के प्रति खराब होती है तो कल आप जैसे ही लोग फिर क्राइम करते हैं, लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं, उनके साथ अपराध करते हैं। लड़कियों के लिए जरूरी है कि वह सेल्फ डिफेंस सीखें।
कलेक्टर कोचर ने कहा घर में स्कूल में जहां पर भी आप देखे की पंखा या लाइट अनावश्यक रूप से जल रहे हैं, तो तुरंत बटन बंद कर दें। तन की सफाई, मन की सफाई के बाद जीवन की सफाई, जीवन की सफाई के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है, अपने जिंदगी का लक्ष्य तय करना कि मुझे अपनी जिंदगी में क्या बनाना है, आप कुछ भी बनें कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता है, मैं हमेशा कहता हूं कि नंबर वन बनाने के चक्कर में नहीं पढ़ना है, नंबर वन नहीं बनना है, हमको ओनली वन बनाना है। यदि आपने यह कर लिया तो मुझे पूरा विश्वास है, न केवल आप अपने परिवार के लिए अपने बल्कि समाज, राज्य, अपने देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए गौरव बन जाएंगे।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा आज से यह जो शुरुआत की है बेहतर हो कि आने वाली जनरेशन इस बात को समझे कि यदि कचरे को सेग्रीगेट करके देंगे तो उसका सही डिस्पोजल हो पाएगा और कचरे के पहाड़ नहीं बनेंगे।
More Stories
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..
दमोह में सोयाबीन उपार्जन में भ्रष्टाचार के आरोप , दो अधिकारियों पर कार्रवाई..
दमोह में नशे पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम..आदेश का उल्लंघन करने वालों पर होगी धारा 223 के तहत कार्यवाही..