सुपरवाईजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी..समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति केवलारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी..केवलारी अम्बिका सोया प्लांट पथरिया की जगह नवीन उपार्जन केन्द्र स्थल मंगलमूर्ति वेयर हाउस सूखा किया गया..

Spread the love

सुपरवाईजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी..

दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अपने भ्रमण के दौरान कृषकों ने बताया कि अम्बिका सोया प्लांट पथरिया के सुपरवाईजर निरंजन जाटव द्वारा सभी कृषकों के साथ-साथ समिति कर्मचारियो को परेशान किया जा रहा है, किये गये कृत्य से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है। अत: कारण बताए क्यो न आपके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।

            जारी आदेशानुसार उक्त  कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्त होने के तीन दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर अपना लिखित उत्तर प्रस्तुत किया जाये। निर्धारित समयावधि में समाधानकारक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिए आप स्वयं उत्त्रदायी होगे।

            जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक संचालक कृषि के द्वारा प्रस्तुत जॉच प्रतिवेदन अनुसार कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के भ्रमण दौरान सेवा सहकारी समिति केवलारी द्वारा संचालित सोयाबीन उपार्जन केन्द्र स्थल अम्बिका सोया प्लांट पथरिया का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपार्जन केन्द्र में समिति प्रबंधक, ऑपरेटर, सर्वेयर, नोडल अधिकारी (SADO कृषि) एवं गोदाम सुपरवाईजर उपस्थित पाए गए। जॉच समय उपार्जन केन्द्र् के खरीदी स्थल अम्बिका सोया प्लांट पर कृषकों द्वारा बताया गया कि आपके द्वारा सभी कृषकों के साथ-साथ समिति कर्मचारियो को परेशान किया जा रहा है, जैसे कि किसानों की एंट्री के लिए समय पर गेट न खोलना, कि‍सानों की समय से पहले खरीदी बंद करा देना, सभी से अभ्रदता से बातचीत करना ऐसी कई समस्याएं सभी द्वारा बताई गई।

समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति केवलारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी..

दमोह : 04 दिसम्बर 2024

            उपार्जन केन्द्र का जायजा लेने पर जॉच के समय उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन समिति द्वारा खरीदी गई सिली बोरियों पर टैगिंग एवं किसान कोड नही लगाना पाए गये। सेवा सहकारी समिति केवलारी तहसील पथरिया समिति प्रबंधक का उक्त कृत्य सोयाबीन उपार्जन नीति वर्ष 2024-25 का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुये कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुये कहा है क्यो न आपके विरूद्ध आपको अपने पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाये, आपके विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही की जाये।

            कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्त होने के तीन दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर अपना लिखित उत्तर प्रस्तुत किया जाये। निर्धारित समयावधि में समाधान कारक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगे।

उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति केवलारी अम्बिका सोया प्लांट पथरिया के स्थान में संशोधित करते हुए नवीन उपार्जन केन्द्र स्थल मंगलमूर्ति वेयर हाउस सूखा किया गया

दमोह :  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को आज अपने भ्रमण के दौरान जॉच समय उपार्जन केन्द्र के खरीदी स्थल अम्बिका सोया प्लांट पर कृषकों द्वारा बताया गया कि सुपरवाईजर निरंजन के द्वारा सभी कृषकों के साथ-साथ समिति कर्मचारियो को कई परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है, जैसे कि किसानों की एंट्री के लिए समय पर गेट न खोलना, कि‍सानों की समय से पहले खरीदी बंद करा देना, सभी से अभ्रदता से बातचीत करना ऐसी कई समस्याएं सभी द्वारा बताई गई एवं स्वयं मौका स्थल पर जाकर निरीक्षण टीम द्वारा देखी गई।

            कलेक्टर कोचर ने गोदाम सुपरवाईजर द्वारा किये गये कृत्य से सोयाबीन खरीदी कार्य लगातार प्रभावित होने पर अम्बिका सोया प्लांट में संचालित सोयाबीन उपार्जन केन्द्र का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए अम्बिका सोया प्लांट गोदाम को उपार्जन कार्य से पृथक कर दिया है।     उन्होंने आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि भण्डारित स्कन्ध का रख रखाव गोदाम संचालक सुनिश्चित करेगे। सेवा सहकारी समिति केवलारी द्वारा संचालित सोयाबीन उपार्जन केन्द्र का उपार्जन स्थल जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय उपरांत स्थानांतरित कर दिया है जिसके अनुसार उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति केवलारी अम्बिका सोया प्लांट पथरिया के स्थान में संशोधित करते हुए नवीन उपार्जन केन्द्र स्थल मंगलमूर्ति वेयर हाउस सूखा किया गया है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com