आयुष विभाग द्वारा चलाया जा रहा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान..

Spread the love

आयुष विभाग द्वारा चलाया जा रहा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान

दमोह :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ आयुर्वेद, नई दिल्ली में आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में 26 नवम्बर से 25 दिसम्बर 2024 तक चलने वाले आयुष विभाग द्वारा “देश का प्रकृति परीक्षण अभियान” का शुभारंभ कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के नेतृत्व में एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजकुमार पटेल के मार्गदर्शन में प्रथम चरण के अंतर्गत आयुष विभाग, दमोह की सभी संस्थाओं पर आयुष चिकित्सकों के द्वारा जिले के लोगों की प्रकृति का परीक्षण एप के माध्यम से किया जा रहा हैं।

            जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि प्रकृति परीक्षण करने के लिए लोगों को अपने मोबाईल पर एप स्टोर/प्ले स्टोर के माध्यम से Prakruti Parikshan App सर्च कर डाउन लोड करना पड़ेगा। जिसमें सिटीजन के रूप में लॉगन करने के लिए अपना मोबाईल नम्बर दर्ज कर ओ.टी.पी. के माध्यम से लॉगिन कर व्यकिगत जानकारी भरने पर क्यूआर कोड जनरेट होगा। जिसे विभाग के आयुष चिकित्सकों को आगे के प्रकृति परीक्षण की प्रक्रिया के लिए क्यूआर दिखाना अनिवार्य होगा। ग्राम सदगुवां आयोजित दिवस के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह अर्पित वर्मा को बताया कि पहले चरण में 18 वर्ष के ऊपर सभी लोगों का प्रकृति परीक्षण किया जाना हैं। जिसमें संबंधितों शरीर की आकृति, नेत्र, नख, केश, चयापचय, स्वेद धी, धृति, स्मृति, मानसिक व्यवहार आदि 22 प्रश्नों/उप प्रश्नों के माध्यम से लोगों के प्रकृति का पता लगाया जायगा। अंत में मोबाईल पर प्रकृति से संबंधित प्रमाण पत्र जारी होगा एवं प्रकृति के आधार पर लोगों को आहार विहार, दिनचर्या, ऋतृचर्या एवं स्वस्थ्य जीवन शैली से संबंधित मार्गदर्शन तथा दिशा-निर्देश समय-समय पर आयुष विभाग द्वारा संबंधित के मोवाईल पर नोटीफिकेशन के माध्यम से दिये जायेगें।

            उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों से आग्रह करते हुये कहा है कि आयुष विभाग दमोह द्वारा चलाए जा रहे देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी प्रकृति का परीक्षण करायें। 

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com