गैंगरेप के मामले में विधि उल्लंघनकर्ता बालकों को 24 घंटे के अंदर किया गयागिरफ्तार..

Spread the love

थाना पथरिया पुलिस द्वारा गैंगरेप के मामले में विधि उल्लंघनकर्ता बालकों को 24 घंटे के अंदर किया गया
गिरफ्तार

दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के निर्देशन एवं संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दमोह तथा रघु केसरी एसडीओपी पथरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पथरिया द्वारा गैंगरेप के मामले में विधि उल्लंघनकर्ता बालको को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

दिनांक 05.12.2024 को थाना पथरिया में सीएचसी पथरिया से एक नाबालिका बच्ची की फांसी लगाकर मृत्यु होने के संबंध में लिखित सूचना प्राप्त हुई। जिसमें थाना पथरिया में मर्ग क्रमांक 112/24 धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का कायम कर जांच में लिया गया। मृतिका की शव पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्ट मार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया से कराया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के माता-पिता से घटना के संबंध में पूछताछ कर कथन लेख किय गये। जिसमें मृतिका के माता-पिता द्वारा अपने कथनों में बताया गया कि मृतका मॉडल स्कूल पथरिया में कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। जो प्रतिदिन स्कूल जाती थी। दिनांक 05.12.2024 को मृतिका स्कूल नहीं गई थी। मृतिका की मां स्कूल नहीं जाने का कारण पूछने जाने पर मृतिका ने अपनी मां को बताया गया कि दिनांक 02.12.2024 को जब वह स्कूल गई थी। तो उसी दिन मृतिका के गांव के ही दो विधि उल्लंघनकर्ता बालकों द्वारा उसके साथ सिद्ध पहाडी (पथरिया) में गलत काम किया था। उसी कारण से मृतिका द्वारा परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मर्ग जांच उपरांत मृतिका के माता-पिता के कथनो के आधार पर विधि उल्लंघनकर्ता बालकों के विरूद्ध थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 644/24 धारा 107 64 70 (1) बीएनएस 3/4 पाक्सों एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह व्दारा विधि उल्लंघनकर्ता बालको की शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एवं एसडीओपी पथरिया के मार्गदर्शन में टीम गठित कर 2 दोनो विधि उल्लंघनकर्ता बालको को दस्तयाब किया गया एवं पूछताछ के दौरान दोनो विधि उल्लंघनकर्ता बालको व्दारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया। जिन्हें माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।

• उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सराहनीय कार्य करने वाली टीमः थाना पथरिया एवं सायबर सेल दमोह की टीम।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com