2 लाख की ऑनलाइन ठगी से बचे-अनूप खरे..

Spread the love

डिजिटल अरेस्टिंग के मामले में 2 लाख की ऑनलाइन ठगी होने से बचे-अनूप खरे लैब टेक्नीशियन..

17 एफआईआर दर्ज होने का दिया हवाला..

दमोह। दमोह जिला अस्पताल लैब टेक्नीशियन में पदस्थ अनूप खरे उनके मोबाइल पर सुबह से अनजान कॉल आ रहा था। डिजिटल अरेस्टिंग की धमकी दी जा रही थी जिससे वह परेशान होकर उन्होने अपने आपको घर में 2 घंटे तक कमरे में बंद कर लिया गया था। घर के लोग परेशान हो कर अनूप खरे के दोस्तों के लिए फोन लगाया गया वही दोस्त अमित अठ्या ने साइबर सेल टीम को तत्काल ही सूचना दी। मौके पर ही वैशाली नगर अनूप खरे के घर साइबर सेल की टीम 10 मिनट के अंदर पहुंचकर अनूप खरे को 2 लाख की ठगी होने से बचा लिया गया। जब अनूप खरे से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि सुबह से अनजान कॉल आ रहा था बार-बार उन्हें धमकी दी जा रही थी और बताया जा रहा था कि मैं मुंबई से बात कर रहा हूं आपके खिलाफ 17 एफआईआर दर्ज हैं। जिससे वह घबरा गए और उनसे ऑनलाइन दो लाख की मांग की गई और उनके लिए बोला गया कि आप एक कमरे में बंद हो जाओ 2 घंटे के लिए , अमित अठ्या ने बताया कि अनूप खरे दोस्त सौरभ भैया का फोन आया मेरे पास उनके द्वारा बताया गया कि अनूप खरे फोन नहीं उठा रहे हैं। तो मैं उनके घर पहुंचे भाभी ने बताया कि भैया 8-00 बजे से कमरे में बंद है और फोन पर बात कर रहे हैं तो मैं तत्काल ही साइबर सेल में पदस्थ राकेश अठ्या जी को फोन किया और जानकारी दी तो साइबर सेल पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। साइबर सेल टीम निरीक्षक अमित गौतम, सौरभ टंडन, राकेश अठ्या, जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार, रोहित राजपूत, ने अनूप खरे को कमरे से बाहर निकाला गया और 2 लाख की ठगी से बचाया लिए गया। साइबर सेल निरीक्षक अमित गौतम घटना की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अनजाने कॉल आते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है फ्रॉड कॉल आते हैं पैसे की मांग की जाती है तो डारना नहीं है घबराना नहीं है साइबर सेल को सूचना दो साइबर सेल टीम आपके पास पहुंचेगी साइबर सेल टीम लगातार ही ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com