भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई..

Spread the love

दमोह – भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व की दमोह जिले की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित हुई जिसमें जिला निर्वाचन प्रभारी जबलपुर सांसद आशीष दुबे, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह सह निर्वाचन अधिकारी दशरथ सिंह, बहादुर पटेल उपस्थित रहे। जिसमें आगमी संगठन चुनाव कार्योजना की चर्चा हुई ।


आशीष दुबे ने अपनी वक्तव्य में कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व के अंतर्गत हम सभी ने प्रथम चरण में लाखों करोड़ों लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। प्रथम चरण की सफलता के पश्चात सक्रिय सदस्य के रूप में हम सभी आगे बढ़े, आगामी संगठन चुनाव के संबंध में हम सभी पुनः एक बार संगठन को मजबूत बनाने की लिए कार्य कर रहे हैं आगामी संगठन चुनाव में प्रत्येक सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका है‌।


जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आगामी संगठन पर्व के संबंध में अपनी बात रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित विचारों का सम्मान करती है और उसी के अनुरूप बूथ स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर तक संगठन के चुनाव आयोजित करती है


जिला स्तरीय संगठन पर्व बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष विद्यासागर पांडे, हेमंत छाबड़ा, नरेंद्र व्यास, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश महामंत्री संजय राय, पूर्व विधायक सोनबाई, , जिला महामंत्री सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, गोपाल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राजू ठाकुर सहित सभी जिला पदाधिकारी, पूर्व विधायक, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद की वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, सभी मंडलों के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, सभी मोर्चा जिलाध्यक्ष बैठक में अपेक्षित रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com