अवैध पशु परिवहन पर थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, 02 आरोपियों से 01 ट्रक सहित कुल 26 मवेशियों को किया गया जप्त
दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना क्षेत्र में पशुओं का अवैध परिवहन करते वाहन पर कार्यवाही की गई।
दिनांक 06.12.2024 को कस्बा भ्रमण के दौरान प्रआर. 96 प्रमोद चौबे थाना कोतवाली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आईसर माल वाहक छः पहिया वाहन क्रमांक MP 20 ZH 4760 में 26 नग पशुओं का क्रूरता पूर्वक परिवहन किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु थाना स्टाफ की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना की गई। जहां पर एक आईसर माल वाहक वाहन क्रमांक MP 20 ZH 4760 कसाई मंडी से धरमपुरा बाईवास तरफ जा रहा था। जिसको रोक कर त्रिपाल खोलकर चैक किया गया। जिसमें 19 नग भैंस एवं 07 नग भैसा ठूस-ठूस कर भरे हुये थे। उक्त वाहन के चालक से पूछताछ करने पर वाहन के चालक ने अपना नाम नसीम पिता सलीम पठान उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 खजियाना थाना हाथ गांव तहसील खागा जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश एवं परिचालक सफीक पिता गफूर कुरैशी उम्र 45 साल निवासी कसाई मंडी दमोह का होना पाया गया। जिनसे पशुओं के खरीदने-बेचने की रसीद एवं परिवहन करने का लायसेंस मांगा, तो चालक के द्वारा ड्राईवरी लायसेंस पेश किया गया और अन्य दस्तावेजों का नही होना बताया गया। जो कि उक्त आरोपियों के कृत्य अपराध धारा 11 (1) (घ) पशु क्रूरता अत्याचार निवारण अधिनियम एवं 66/192 एमव्ही एक्ट के अंतर्गत पाये जाने से समक्ष सवाहान के उक्त वाहन कीमत करीबन 09 लाख एवं कुल 26 नग मवेशीं कीमत करीबन 04 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 886/24 का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त वाहन एवं मवेशियों को थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना रनेह पुलिस ने किया बालिका को दस्तयाब..
दमोह। श्श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के निर्देशन एवं संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दमोह तथा श्री प्रशांत सुमन एसडीओपी हटा के मार्गदर्शन में उनि. चंदन निरंजन थाना प्रभारी रनेह द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना रनेह अंतर्गत अपराध क्रमांक 131/24 की अपहृता की दस्याबी हेतु थाना प्रभारी रनेह के नेतृत्व में थाना टीम द्वारा दिनांक 08.12.2024 को दस्तयाबी की गई। जिसको दस्तयाब कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पूछताछ की जा रही है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..