थाना कोतवाली द्वारा अवैध शस्त्र पर की गई कार्यवाही..
दमोह। थाना कोतवाली अंतर्गत विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कचौरा बाजार अम्बेडकर भवन के पीछे एक व्यक्ति अवैध शस्त्र लिये है सूचना की तस्दीक हेतु जरिये वायरलेस सेट मय शासकीय वाहन को बस स्टैण्ड तलब किया एवं राहगीर गवाहान को बस स्टैण्ड से हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति स्लेटी कलर का कोट पेंट पहने दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही स्टाफ व राहगीर गवाह की मदद से घेराबंदी कर पकडा तथा नाम पता पूछा जिसने अपना नाम रोशन पिता हरिसिह अहिरवार उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्र. 17 रविदास मंगल भवन के पास थाना मकरोनिया जिला सागर का होना बताया जो उपस्थित गवाहान के समक्ष जामा तलाशी ली जो अपनी कमर में पेंट के बांयी तरफ एक 315 वोर का देशी कट्टा खोसे मिला एवं कोटी के दाहिने तरफ मे 04 जिन्दा कारतूस रखे मिला। आरोपी रोशन अहिरवार का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से समक्ष गवाहान के आरोपी रोशन अहिरवार के कब्जे से एक 315 वोर का देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस कुल कीमती करीव 4,200/रूपये के दिनांक 09.12.24 के 00.05 बजे जप्त कर मौके पर सीलबंद किया गया। आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को भी दी गयी। बाद मय गिरफ्तारशुदा आरोपी के थाना वापिस आया आरोपी को बंद हवालात किया एवं जप्तशुदा माल को जमा मालखाना किया। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
हटा पुलिस के द्वारा टावर की बैटरी चोरी करने वाले चोरो को किया गया गिरफ्तार..
दमोह। थाना प्रभारी हटा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दमोह तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप में चोरी की बैटरिया भरकर लाई जा रही है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पिकअप वाहन सहित 02 व्यक्तियों को पकड़ा एवं उनसे पूछताछ की गई। पिकअप एरिया में रखी बैटरियों के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा बैटरियो के कोई कागजात नही होना बताया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होने स्वीकार किया कि उक्त बैटरिया दिनांक 03.12.24 की रात्रि में दमोह के 02 मोबाईल टावरो से चोरी की गई है। इस पर से आरोपीयो के विरूध्द थाना हटा में धारा 35 (1/5) बीएनएसएस, 303(2) बीएनएस के तहत शु.न. 01/2024 पंजीबध्द कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
जप्त मशरुका –
24 नग बैटरिया हल्के आसमानी रंग की अंग्रेजी मे EXIDE व सीरियल नं. 040519 की प्रिंट पर्ची कीमत 240000/- रूपये।
32 नग बैटरिया जिसमें हरे रंग से अंग्रेजी में SHOTO लेख है सीरियल नं. CB100480/5241024 कीमत 256000 /- रूपये।
पिकअप वाहन कीमत 400000/- रूपये।
कुल मशरूका कीमत 896000/- रूपये।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
सोनू पिता अब्दुल खालिद मंसूरी उम्र 24 वर्ष निवासी तेडीनाम बाबा थाना हनुमानताल जिला जबलपुर।
सद्दाम पिता सफीक मुहम्मद उम्र 27 वर्ष निवासी सत्तास झिरिया थाना हनुमानताल जिला जबलपुर।
हम होगें कामयाब अभियान
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी अभियान हम होगें कामयाब अभियान के तहत साइबर सेल दमोह द्वारा गुरूनानक हायर सेकेण्डरी स्कूल दमोह एवं थाना बटियागढ द्वारा शासकीय मॉडल स्कूल बटियागढ़ में साइबर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- कार्यक्रम का उद्देश्य-
शिक्षकों छात्र-छात्राओं और अभिभावको को साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा प्राइवेसी और इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने के बारे में जागरुक किया गया।
इस दौरान साइबर विशेषज्ञो ने डिजिटल सुरक्षा के महत्व, पासवर्ड की सुरक्षा, सोशल मीडिया के खतरों और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी देकर, साइबर अपराध से बचाव और शिकायत दर्ज कराने की प्रकिया के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम में विधार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जिनका समाधान विशेषज्ञो द्वारा किया गया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..