सरकार के गठन के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य मेंकलेक्टर कार्यालय में लगी प्रदर्शनी
दमोह : 13 दिसम्बर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के नागरिकों से कहा प्रदेश सरकार के गठन के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में एक प्रदर्शनी लगाई गई है, इसमें मध्य प्रदेश की पिछले 1 साल की उपलब्धियों को बहुत सुंदर तरीके से और महत्वपूर्ण तरीके से रेखांकित किया गया है।
कलेक्टर श्री कोचर ने सभी से आग्रह करते हुये कहा है की कलेक्टर कार्यालय में आइये और इस प्रदर्शनी का अवलोकन कीजिये, ताकि आप यह जान सकें कि पिछले एक वर्ष में पूरे प्रदेश में कौन-कौन से बड़े कार्य हुये हैं, कौन-कौन सी बड़ी उपलब्धियां विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत राज्य सरकार ने प्राप्त की हैं।
शिविरों के आयोजन निर्धारित तिथियों पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये-कलेक्ट कोचर
दमोह : 13 दिसम्बर 2024
भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्धारित रोस्टर अनुसार जिले के समस्त नगरीय वार्डों एवं ग्राम पंचायतों में शिविरों की तिथियां निर्धारित करते हुये कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सेक्टर अधिकारी तथा शिविर प्रभारियों को नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्री कोचर ने समस्त सेक्टर एवं शिविर प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार तथा संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत / मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के समस्त ग्रामों/वार्डों में सर्वे एवं शिविरों के आयोजन निर्धारित समय सीमा में कराये जाने की कार्यवाही सुनश्चित की जाये तथा सर्वे / शिविरों की अद्यतन स्थिति से खण्ड/निकाय स्तरीय नोडल अधिकारी (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत/मुख्य नगर पालिका अधिकारी) को सतत् रूप से अवगत कराया जाये।
उन्होंने कहा है शिविरों के आयोजन निर्धारित तिथियों पर कराया जाना सुनिश्चित हो तथा शिविरों व सर्वे में प्राप्त आवेदनों को पंजी में संधारित करते हुये शिविर प्रभारी की लॉगिन से सी.एम. हेल्पलाइन पोर्टल पर प्रतिदिन दर्ज / अपडेट कराया जाये।
आज 14 दिसम्बर को इन स्थानों में लगेंगे शिविर
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ के तहत शिविर आज 14 दिसम्बर को जनपद पंचायत दमोह अंतर्गत ग्राम पंचायत खामखेड़ा, जनपद पंचायत पटेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरीरतन, जनपद पंचायत हटा अंतर्गत ग्राम पंचायत कौशलपुर, जनपद पंचायत बटियागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत हारट, जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलारी, जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत जामुनखेड़ा में तथा जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोलापटी में प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
16 दिसम्बर को इन स्थानों में लगेंगे शिविर
‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ के तहत शिविर 16 दिसम्बर को जनपद पंचायत दमोह अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआखेड़ानायक, जनपद पंचायत पटेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया, जनपद पंचायत हटा अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधा, जनपद पंचायत बटियागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनौताउद्देशा, जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा लखरौनी, जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत झरौली में तथा जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बनवार में प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार नगर पालिका दमोह अंतर्गत सिविल वार्ड नं 1 के लिये महाराणा प्रताप स्कूल में शिविर आयोजित किया जायेगा।
17 दिसम्बर को इन स्थानों में लगेंगे शिविर
‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ के तहत शिविर 17 दिसम्बर को जनपद पंचायत दमोह अंतर्गत ग्राम पंचायत आंकखेड़ा, जनपद पंचायत पटेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पटनाकुम्हारी, जनपद पंचायत हटा अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजवार, जनपद पंचायत बटियागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया, जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बोतराई, जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया कलॉ में तथा जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत लरगुवां में प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार नगर पालिका दमोह अंतर्गत सिविल वार्ड नं 2 के लिये शिवाजी स्कूल में शिविर आयोजित किया जायेगा।
18 दिसम्बर को इन स्थानों में लगेंगे शिविर
‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ के तहत शिविर 18 दिसम्बर को जनपद पंचायत दमोह अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़िया, जनपद पंचायत पटेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बमनी, जनपद पंचायत हटा अंतर्गत ग्राम पंचायत रनेह, जनपद पंचायत बटियागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत लिधोराहारट, जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत नेगुवां, जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत महंगुवां कलॉ में तथा जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत परस्वाहा में प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार नगर पालिका दमोह अंतर्गत सिविल वार्ड नं 3 के लिये मानस भवन में शिविर आयोजित किया जायेगा।
19 दिसम्बर को इन स्थानों में लगेंगे शिविर
‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ के तहत शिविर 19 दिसम्बर को जनपद पंचायत दमोह अंतर्गत ग्राम पंचायत ढिगसर, जनपद पंचायत पटेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया, जनपद पंचायत हटा अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरा, जनपद पंचायत बटियागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत नीमी, जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सतपारा, जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसा (सर्रा) में तथा जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत झरौली में प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार नगर पालिका दमोह अंतर्गत सिविल वार्ड नं 4 के लिये शिव पार्वती मंदिर परिसर में शिविर आयोजित किया जायेगा।
20 दिसम्बर को इन स्थानों में लगेंगे शिविर
‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ के तहत शिविर 20 दिसम्बर को जनपद पंचायत दमोह अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदौरा, जनपद पंचायत पटेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगुवां हंसराज, जनपद पंचायत हटा अंतर्गत ग्राम पंचायत नयागांव, जनपद पंचायत बटियागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पांडाझिर, जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सूखा, जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरिया में तथा जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पटनामानगढ में प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार नगर पालिका दमोह अंतर्गत सिविल वार्ड नं 5 के लिये मिशन स्कूल में शिविर आयोजित किया जायेगा।
21 दिसम्बर को इन स्थानों में लगेंगे शिविर
‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ के तहत शिविर 21 दिसम्बर को जनपद पंचायत दमोह अंतर्गत ग्राम पंचायत खजरी, बम्हौरी एवं इमलियाघाट में, जनपद पंचायत हटा अंतर्गत ग्राम पंचायत निमरमुण्डा एवं वर्धा में, जनपद पंचायत बटियागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पौड़ीफतेहपुर एवं आमलपुर में, जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत जगथर में, जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरागढ एवं धनेटामाल में तथा जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मनगुवाघाट, रौड़ एवं ग्राम पंचायत सगरा में प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार नगर पालिका दमोह अंतर्गत सिविल वार्ड नं 6 के लिये सामुदायिक भवन सुभाष कॉलोनी में, नगरपालिका परिषद हिण्डोरिया अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 01, नगर पालिका परिषद हटा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 गौरीशंकर वार्ड में हरदौल चौक, नगर परिषद पथरिया अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01, नगर परिषद तेंदूखेड़ा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 जगन्नाथ बड्डे के सामने शिविर आयोजित किये जायेंगे।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा दमोह शहर के होलसेल फूड प्रोडक्ट्स एजेंसियों का किया गया औचक निरीक्षण
दमोह : 13 दिसम्बर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया द्वारा दमोह शहर में होलसेल फूड प्रोडक्ट्स एजेंसियों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण कार्यवाही दमोह शहर में सागर रोड स्थित अग्रवाल एजेंसीज एवं सिंधी कैंप स्थित नोतानी किराना स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। अग्रवाल एजेंसीज के पास आई टी सी कंपनी के फूड प्रोडक्ट्स की होलसेल एजेंसी है एवं नोतानी किराना स्टोर के पास बीकानेर नमकीन वाला कंपनी के फूड प्रोडक्ट्स की होलसेल एजेंसी है। उक्त एजेंसियों में विक्रय हेतु संग्रहित सनफीस्ट ब्रांड यिप्पी नूडल्स, मॉम्स मैजिक ब्रांड बिस्किट, बीकानेर नमकीन वाला ब्रांड दाल बिजी मिक्सचर नमकीन एवं नवरत्न मिक्सचर नमकीन के नमूनें जांच हेतु लिए गए। इन खाद्य पदार्थों के नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अग्रवाल एजेंसीज में कार्यरत कर्मचारियों के वार्षिक मेडिकल परीक्षण सर्टिफिकेट,फोस्टेक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एवं पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट बनवाने के निर्देश दिए गए हैं।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज 24 खंडपीठें करेगी प्रकरणों का निराकरण
दमोह : 13 दिसम्बर 2024
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में जिला दमोह एवं तहसील न्यायालय हटा, पथरिया व तेंदूखेड़ा में आज 14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य दांडिक, सिविल, चैक अनादरण, वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, वैवाहिक मामले, विद्युत से संबंधित प्रकरणों का आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जायेगा। साथ ही नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बैंक ऋण वसूली, बी.एस.एन.एल., विद्युत की बकाया वसूली एवं नगर पालिका से संबंधित प्रिं-लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा।
जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मेश भट्ट द्वारा बताया गया कि उक्त नेशनल लोक अदालत में सफल आयोजन हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश के द्वारा जिला मुख्यालय दमोह एवं तहसील हटा, पथरिया व तेंदूखेड़ा हेतु कुल 24 खण्डपीठों का गठन किया गया है, जो पक्षकारों को सुलह, समझाईश से प्रकरण का निराकरण कराये जाने का प्रयास करेगी।
उक्त नेशनल लोक अदालत में विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 126 एवं 135 के अंतर्गत निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 05 किलोवॉट भार तक के गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्रीलिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत छूट एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छः माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। आज 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली लोक अदालत में उपरोक्तानुसार दी जा रही छूट आंकलित सिविल दायित्व राशि 50 हजार रूपये तक के प्रकरणों के लिये सीमित रहेगी।
नेशनल लोक अदालत हेतु नगरीय विकास विभाग द्वारा जलकर, सम्पत्ति कर के प्रकरणों में छूट प्रदान किये जाने के संबंध में आदेश जारी किये है, जिसके अनुसार सम्पत्ति कर एवं अधिभार की बकाया राशि 50 हजार रूपये, 50 हजार से 1 लाख रूपये एवं 1 लाख से अधिक होने पर अधिभार में क्रमशः 100 प्रतिशत, 50 प्रतिशत एवं 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। साथ ही जलकर के मामलों में जलकर एवं अधिभार की बकाया राशि 10 हजार रूपये तक, 10 हजार से 50 हजार एवं 50 हजार से अधिक होने पर अधिभार में क्रमशः 100 प्रतिशत, 75 प्रतिशत एवं 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी । उक्त छूट मात्र एक बार ही प्राप्त हो सकेगी एवं वर्ष 2023-24 तक की बकाया राशि पर ही देय होगी। छूट उपरांत राशि अधिकतम दो किश्तों में जमा करनी होगी तथा 50 प्रतिशत राशि नेशनल लोक अदालत के दिन जमा करना अनिवार्य होगी।
इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत में बैंकों एवं बी.एस.एन.एल. द्वारा वसूली से संबंधित प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों में नियमानुसार छूट प्रदान की जा रही है।
जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया द्वारा समस्त पक्षकारों एवं अधिवक्तागण से आग्रह किया गया है कि वे नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराये तथा विद्युत विभाग, बैंक, बीएसएनएल, नगरपालिका द्वारा दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त करें।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..