सायकिल मेराथन के साथ आज होगा बुंदेली दमोह महोत्सव का आगाज
बुंदेली गौरव न्यास समिति ने पत्रकार वार्ता में महोत्सव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी
दमोह – बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव के संबंध में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें 18 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले महोत्सव के संबंध में जानकारी दी गई
बुंदेली गौरव न्यास सचिव प्रभास सेठ ने बताया कि बुंदेली दमोह महोत्सव की शुरुआत साइकिल मैराथन के साथ होगी साइकिल मैराथन में कलेक्टर दमोह, बुंदेली गौरव न्यास समिति सदस्य, , प्रतिभागियों की उपस्थिति रहेगी साइकिल मैराथन का आयोजन 18 जनवरी को सुबह 10:00 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर किल्लाई नाका, तीन गुल्ली स्टेशन चौराहा घंटाघर कीर्ति स्तंभ से होते हुए तहसील मैदान पर संपन्न होगी जहां पूरे विधि विधान से विघ्नहर्ता श्री गणेश के पूजन , ध्वजारोहण के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। शाम को दीप प्रज्वलन के साथ मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जिसमें राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह, राज्य मंत्री लखन पटेल, दमोह विधायक जयंत मलैया सहित वरिष्ठ नागरिक जनों की उपस्थिति रहेगी। बुंदेली दमोह महोत्सव के 14 दिवसीय आयोजन आयोजन में विभिन्न प्रकार के संस्कृतिक, लोक कला के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही स्वर श्री, नृत्य श्री, वाद्य श्री और अभिनय श्री जैसी प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसी के साथ नारी गौरव, चित्रकला, व्यंजन प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। इस बार नये तरह के झूले का प्रबंध किया है।

सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि हमारा प्रयास है की बुंदेली दमोह महोत्सव के मंच से हम अपने स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक मंचन प्रदर्शन का अवसर प्रदान करना चाहते हैं हमारे जिले के विद्यालय महाविद्यालय में जो स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, और वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों द्वारा जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं उन्हें महोत्सव के मंच पर मंचन और प्रदर्शन का अवसर मिल सके जिससे उनकी कला को हम एक बेहतर मंच प्रदान कर सके और सोशल मीडिया, लाइव प्रसारण और टेलीविजन के माध्यम से अधिक से अधिक दशकों तक पहुंच सके। इस बार हम उन सोशल मीडिया एक्टिविस्ट की भी एक गोष्ठी और सम्मान करेंगे जो सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो के माध्यम से अपने अभिनय को प्रदर्शित करते हैं, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुके, ऐसे व्यक्ति जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए समाज को एक बेहतर दिशा देने का कार्य किया है ऐसे लोगों का भी सम्मान हम महोत्सव मंच से करेंगे और आप सभी से भी यह आग्रह है ऐसे लोगों के नाम समिति तक पहुंचाने का आप सभी से आग्रह है। बुंदेली गौरव न्यास एक सार्वजनिक न्यास है जिसका ध्येय हमारे यहां के स्थानीय कलाकारों को बेहतर मंच प्रदान करना है। बुंदेली संस्कृति खेल व्यंजन को हम सहेज सके यह हमारे लिए अच्छी बात होगी। बुंदेलखंड भारतीय संस्कृति का एक भाग है और भारत में ऐसी अनेक संस्कृति और भाषा है। इस मंच के माध्यम से हम उन्हें भी प्रदर्शित करने का प्रयास करते हैं जिससे हमारे यहां के लोग भी विभिन्न संस्कृतियों को जान सके और समझ सके।
न्यासा उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा ने पत्रकार वार्ता में पधारे सभी सभी पत्रकार बंधुओ का आभार प्रकट करते हुए विगत वर्षों के तरह इस वर्ष भी अपने समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, युटुब पोर्टल के माध्यम से बुंदेली दमोह महोत्सव के समाचार जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ऐसा आग्रह और आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है।
पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि बुंदेली दमोह महोत्सव कि विगत वर्षों में मिली उपलब्धि आप सभी पत्रकार बंधुओ के सहयोग के बिना प्राप्त नहीं हो सकती थी देश के कोने कोने में आप सभी ने महोत्सव की उपलब्धि को पहुंचाने का कार्य किया है हमारा प्रयास रहता है कि हम स्थानीय कला को कैसे आगे बढ़े और उनके हुनर को किस प्रकार अधिक से अधिक अवसर मिल सके ऐसा हम सभी का प्रयास रहता है
पत्रकार वार्ता में महोत्सव व्यवस्था प्रमुख मोहित संगतानी, मनीष तिवारी, रवि गोस्वामी, अमरदीप जैन, राजू नामदेव, विकास जैन, मयंक वाधवा, अमित वर्मा, राम जैन, संदीप दुर्गा यादव, जयपाल राजपूत, अखिलेश सिंह सहित महोत्सव समिति सदस्यों की उपस्थिति रही।
पं.आशीष राजौरिया बने नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय सचिव..

दमोह। नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविचाणक्य ने मध्यप्रदेश दमोह भोपाल के पं.आशीष राजौरिया को नरेन्द्र मोदी विचार मंच का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। वे पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष थे श्री राजौरिया को राष्ट्रीय सचिव बनाने पर ऋषि (मनु बाबा) इष्ट मित्र पत्रकार बुद्विजीवी पार्टी एवं सभी पार्टियों के लोगों ने बधाईयां दी।
More Stories
मित्रता हो तो श्रीकृष्ण और सुदामा जैसीकथा ही सार है जीवन बाकी माया का पर्दा है=किशोरी वैष्णवी गर्ग..
दमोह में लव जिहाद का मामला सामने आया, मुस्लिम युवक फर्जी पहचान पत्र के साथ गिरफ्तार..