“फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता सम्पन्न”

Spread the love

दमोह
लाड़नबाग स्थित महर्षि विद्या मंदिर दमोह में आज “फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता” आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की वेशभूषा में अपना प्रदर्शन दिया। छात्र-छात्राओं ने डॉक्टर, वृक्ष, जोकर, सब्जी वाला, परी, फौजी, पुलिस, धार्मिक चरित्रों जैसे श्रीराम, कान्हा, भगवान शंकर, हनुमान जी, राधा आदि को जीवंत किया। वहीं कुछ बच्चों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, पं. जवाहर लाल नेहरू के चरित्र का प्रदर्शन किया। कुछ बच्चों ने एतिहासिक पृष्ठभूमि वाले चरित्रों जैसे झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, महाराज शिवाजी, सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह आदि के चरित्रों को बहुत सुंदर तरीके से दर्शाया। कुछ बच्चों के द्वारा चंद्रयान के सफल लैंडिंग को बहुत सुंदर तरीके से दर्शाया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं- प्रणवी तिवारी, रितिका राजपूत रौनक गुप्ता, प्रवी जड़िया, दीवा विश्वकर्मा, अंश जैन, साधना राज, अविका सोनी, राधिका पटैल, अधीश सोनी, आरोही पाठक, सौम्य पटैल, आज्ञा असाटी, शिवांश रावत, वैष्णवी ठाकुर, आद्या सेलट, सानवी सराफ, राधिका नेमा, दर्शिता तिवारी हर्षिता परिहार, अवनी जैन, नीलम शाह, मिष्ठी गांगरा, रौनक पटैल, अवनी सोनी, इन सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सुंदर प्रस्तुती दी।
निर्णायकों में शिक्षका नेहा सेलट, सीमा नायक, अशिती सिंघई, विशाखा चौबे, रिचा मिश्रा, मीरा पटैल, राजश्री तिवारी एवं शिक्षक प्रकाश बाथरे रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका निधी खरे एवं शिक्षक दीपक कुमार जैन ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्नपूर्णा शुक्ला, रिक्षा गोस्वामी, छाया सोनी, श्वेता सेन, कृष्ण कुमार चौबे, राहुल जैन, सूरज मगरोठिया, कमलेश पाठक, आशुतोष नामदेव, दिलीप नामदेव, निशिधरा वर्मा, सोमचंद जैन, रवीना लोधी, हर्ष गुप्ता, सतीश गर्ग, तुलसीराम असाटी एवं समस्त स्टॉफ का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य राजेश दीक्षित ने सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी पधारे अतिथियों का आभार माना।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com