शक्तिपुत्र महाराज के निर्देशन में हजारों मां भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुई मासिक महाआरती…

Spread the love


दमोह।
 हर माह की भांति तहसील जबेरा के कृषि उपज मंडी जबेरा में मासिक महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो मां भक्त उपस्थित हुए जयकारों के साथ मां एवं परम पूज्य योगीराज शक्तिपुत्र की आरती संपन्न की गई। आरती समापन के चिंतनों का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश राय जी ने किया चिंतनों की प्रथम कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत जी ने कहा कि जो लोग अनीति अन्याय अधर्म के मार्ग पर चल रहे हैं उन लोगों को हम धर्म नीति के मार्ग पर लाकर सुधार करना चाहते हैं और इसे धर्म की नीति ही बदल सकती है। राजनीति नहीं अगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी महिला मोर्चा की ब्लाक अध्यक्ष मालती ठाकुर जी ने कहा कि हमारे श्शक्तिपुत्र महाराज ने बरसों पहले ही भविष्यवाणी कर रखी थी कि आने वाले समय में धर्म की स्थापना होगी जगह-जगह मंदिरों की स्थापना होगी

आज वह भविष्यवाणी सत्य होती दिखाई दे रही है क्योंकि अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम जी का मंदिर प्रत्यक्ष उदाहरण हैं और हमारे गुरुवर जी ने कहा है कि प्रभु श्री राम जी की मूर्ति स्थापना के दिन 22 जनवरी को हम सभी एक और नई दिपावली के रूप में मनाए और घर-घर दीप जलाएं अगली कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह जी ने कहा कि आज समाज में निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा का कार्य कर रहा है तो वह है भगवती मानव कल्याण संगठन जिसने बिना लाभ हानि के हजारों परिवारों को नशें मांस से मुक्त कराकर साधना पथ की ओर मोड़ दिया और आने वाले 23 जनवरी को सिद्धाश्रम स्थापना दिवस को भव्यता के से मनाने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक 5 घंटे 24 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ के आयोजन कराके भव्यता पूर्वक मनाएंगे l

किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मगन यादव जी ने कहा कि हमारे जीवन में कैसी भी विषम परिस्थिति आ जाए लेकिन हमें कभी धर्म पथ से विमुख नहीं होना है अगर हम सभी धर्म के मार्ग पर चलते रहे तो निश्चित ही एक न एक दिन हम सफलता की ओर जरूर बढ़ेगें। अंतिम कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा के प्रांतीय सचिव विनोद सिंह जी ने कहा कि अगर आपके परिवार, इष्ट मित्र कोई भी व्यक्ति नशें से ग्रसित है तो जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में होने वाले शक्ति चेतना जन जागरण शिविर दिनांक 10 एवं 11 फरवरी को अवश्य ले जाएं इस दो दिवसीय शिविर में रहने खाने पीने की निःशुल्क व्यवस्था रहती है अंतिम घड़ी में सभी का आभार प्रकट जबेरा सेक्टर प्रभारी प्रकाश सिंह जी ने किया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com