14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने के बजाय माता-पिता पूजन दिवस मनाने की अपील के साथ संत आशारामजी बापू के शिष्यों ने वाहन रैली निकाली
दमोह – दमोह के संत आसाराम बापू आश्रम से एक विशाल वाहन रैली का आयोजन हुआ जिसका उद्देश्य 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के स्थान पर मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जाए ऐसा संदेश देते हुए वाहन रैली शहर के मुख्य स्थान से होते हुए पुनः हटा नाका स्थित संत आसाराम बापू आश्रम में समाप्त हुई l वाहन रैली में मुख्य रूप से श्रीयॉग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष भरत कुंदनानी युवा सेवा संघ के अध्यक्ष पंकज वासवानी एवं महिला समिति की अध्यक्ष कविता एवं सैकड़ो की तादात में लोग उपस्थित रहे l रैली की समाप्ति के पश्चात मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम के संचालक सुंदरदास बसंतानी ने हमें कार्यक्रम के विषय मै बताया
“भारतीय संस्कृति में माता-पिता को देवतुल्य स्थान दिया गया है। पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव से बच्चों को बचाने के लिए एवं अपने माता-पिता के प्रति आदर भाव प्रकट करने के लिए संत श्री आशाराम बापू ने वर्ष 2006 में 14 फरवरी के दिन मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की शुरुआत की। अब यह दिवस विश्वव्यापी हो चुका है। इसे अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा स्कूल, कालेज, आश्रम, मंदिर, कालोनी आदि अनेक स्थानों पर व्यापक रूप से मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को देखने वाले प्रत्येक व्यक्ति भाव-विभोर हो जाते है एवं इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते है। साधको द्वारा मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम 1 माह पूर्व ही प्रारंभ कर दिया जाता है जिसे अनेक स्कूलों एवं कालोनियों में आयोजित किया जाता है। 14 फरवरी को संत आशारामजी बापू के प्रत्येक आश्रम में या किसी सार्वजनिक स्थानों पर समितियों द्वारा मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष सामूहिक रूप से मात्र पत्र पूजन दिवस का कार्यक्रम हटा रोड़ पर स्थित संत आशारामजी आश्रम में 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतिऐं , प्रेरणादायी नाटिकाएं , सामूहिक माता-पिता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी नगर वासियों से हम आग्रह करते हैं कि वह आए एवं इस दिव्य कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दे l”
More Stories
07 वाहनों में क्षमता से ज्यादा छात्रों का परिवहन करते पाये जाने पर 8,600 रूपये का समन शुल्क वसूला गया..
आचार्य विद्यासागर अलंकरण समारोह संपन्न..सी.एम.एच.ओ. डॉ जैन द्वारा टीकाकरण सत्र का किया गया औचक निरीक्षण..बाल विवाह मुक्त जिला दमोह बनाने रंगोली, चित्रकला, मेहदी, भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न..
जिले में कहीं भी अवैध रूप से पटाखों या अन्य विस्फोटक सामग्री का विक्रय अथवा भण्डारण..15 करोड़ 50 लाख रुपए की शासकीय नजूल भूमि को कराया कब्जा मुक्त..महिलाओं के प्रति हो रहे अपना अपराधों के विरोध में जिला कांग्रेस में निकाला कैंडल मार्च..