कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी
अग्रवाल ने मजिस्ट्रियल जाँच के किये आदेश जारी
दमोह : 05 फरवरी 2024
तहसील दमयंती नगर दमोह क्षेत्र में 03 फरवरी 2024 को रात्रि लगभग 10 बजे बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों द्वारा थाना कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी की तथा कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया। इस घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जाँच कराया जाना आवश्यक मानते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल ने घटना की मजिस्ट्रियल जॉच हेतु आदेश जारी किया है। उन्होंने अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दमोह मीना मसराम को मजिस्ट्रियल जाँच अधिकारी नियुक्त किया है तथा श्रीमती मसराम को निर्देश दिये है कि एक माह की समयावधि में जाँच प्रतिवेदन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाये ।
जाँच के बिन्दु
जाँच के बिन्दु में घटना का कारण क्या है, घटना के लिए कौन-कौन जिम्मेदार है एवं उनके नाम, क्या यह पूर्व नियोजित घटना थी, क्या घटना में शामिल व्यक्तियों का असामाजिक तत्वों से संबंध है, इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो, इस संबंध में आवश्यक सुझाव तथा अन्य कोई सुसंगत तथ्य जो जाँच में पाए गए का उल्लेख किया जाये।
More Stories
07 वाहनों में क्षमता से ज्यादा छात्रों का परिवहन करते पाये जाने पर 8,600 रूपये का समन शुल्क वसूला गया..
आचार्य विद्यासागर अलंकरण समारोह संपन्न..सी.एम.एच.ओ. डॉ जैन द्वारा टीकाकरण सत्र का किया गया औचक निरीक्षण..बाल विवाह मुक्त जिला दमोह बनाने रंगोली, चित्रकला, मेहदी, भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न..
जिले में कहीं भी अवैध रूप से पटाखों या अन्य विस्फोटक सामग्री का विक्रय अथवा भण्डारण..15 करोड़ 50 लाख रुपए की शासकीय नजूल भूमि को कराया कब्जा मुक्त..महिलाओं के प्रति हो रहे अपना अपराधों के विरोध में जिला कांग्रेस में निकाला कैंडल मार्च..