धर्मांतरण मामले में अस्पताल के संचालक के बेटे और संजीव पर मामला दर्ज…

Spread the love

कोतवाली टीआई जांच करने पहुंचे अस्पताल..

दमोह – मिशन अस्पताल प्रबंधन पर लगे धर्मांतरण के आरोपों के मामले में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया और कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर सहित पुलिस मामले की जांच करने अस्पताल पहुंचे , हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से इन आरोपों को झूठा बताते हुए ज्ञापन दिया है जिसे पुलिस ने जांच में शामिल किया है कोतवाली पुलिस ने अस्पताल के संचालक डॉ. अजय लाल के बेटे अभिजीत लाल और काम देखने वाले संजीव लैंबर्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है , बता दें कई वर्षों से अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों ने सोमवार शाम कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए अस्पताल प्रबंधन पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था. कोतवाली टीआई ने सभी शिकायतकर्ताओं के आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू की थी, जिसमें मंगलवार को दो आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता छीनने और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने के आरोप की धाराओं के तहत आधीरात को कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने मामला दर्ज किया है।
ये है मामला
अस्पताल में बीते कई सालों से सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर का काम कर रहे अंबर मिश्रा, गार्ड शैलेंद्र पाठक और डालचंद राठौर ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी उन्होंने आरोप लगाया था कि अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय लाल के बेटे अभिजीत लाल और प्रबंधन के प्रमुख संजीव लैंबर्ट उन्हें धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे हैं.
अंबर मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों के द्वारा उनसे ऑफिस में तिलक न लगाने , कलावा ना पहने और चोटी ना रखने के लिए कहा जा रहा है l दूसरे शिकायतकर्ता शैलेंद्र पाठक ने बताया कि हिंदू धर्म से जुड़ी रीतियों को न मानने पर दबाव बनाया जा रहा है और अस्पताल में होने वाली प्रार्थना और चर्च में जबरन उपस्थित रहने के लिए दबाव बनाया जा रहा है , तीसरे शिकायतकर्ता ने भी यही आरोप लगाए थे l इन आरोपों को लेकर मिशन अस्पताल के संचालक डॉ अजय लाल का कहना था कि धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है उनके यहां कई हिंदू कर्मचारी काम करते हैं. कभी भी इस तरह का दबाव नहीं बनाया गया और ना ही ऐसी कोई बात है. यूनिफॉर्म पहनने के लिए कहा गया था, जिसको लेकर यह आरोप लगाए जा रहे हैं।

मिशन अस्पताल पर लगे आरोपों के बाद हिन्दू स्टाफ नें दिया एसपी को ज्ञापन

कहा हम भी हिन्दू है वर्षों से कार्यरत झूठे हैं धर्मांतरण के आरोप:-

एक दिन पूर्व सोमवार को मिशन अस्पताल के दो सुरक्षा कर्मियों के साथ गार्ड इंचार्ज अंबर मिश्रा जो खुद भी मिशन अस्पताल में कार्यरत है ने अस्पताल प्रबंधन से नाराज होकर पुलिस कोतवाली पहुंचकर प्रबंधन पर धर्मान्तरण के आरोप लगाए थे. जिसमें पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज भी किया है, जिसके बाद मंगलवार को मिशन अस्पताल में वर्षों से हिंदू समाज के कार्यरत डॉ और स्टाप के लोगों ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि जो आरोप मिशन अस्पताल प्रबंधक पर लगाये गए है. धर्मांतरण के बे बुनियाद है और जिन लोगों ने यह शिकायत की है वे भी वर्षो से वहीं कार्यरत है. अंबर मिश्रा, पूर्व इंचार्ज सुरक्षा विभाग द्वारा मिशन अस्पताल के प्रबंधक अभिजीत लाल व संजीव लैम्बर्ट के विरूद्ध हिन्दू संगठनों से मिलकर झूठी निराधार व बे बुनियाद शिकायत दर्ज कराई गई. मिशन अस्पताल के समस्त हिंदू स्टाफ और डॉक्टर सहित नर्स स्टाप के अलावा अन्य कर्मचारियों ने दमोह एसपी को सारी सच्चाई से अवगत कराया. एसपी को दिए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हम समस्त कर्मचारी गण, मिशन अस्पताल दमोह में हम कर्मचारियों के साथ-साथ अम्बर मिश्रा भी विंगत अनेक वर्षों से मिशन अस्पताल, दमोह में कार्य कर रहे हैं. संस्था के नियमों तथा मरीजों की सुरक्षा में हो रही कमियों/गड़बड़ियों के बारे में जब प्रबंधन के द्वारा अंबर मिश्रा को हिदायत दी गई उसके बावजूद वे अपने मन-माने तरीके से संस्था में कार्य करना चाह रहे थे, जिसका संस्था के संपूर्ण कर्मचारियों पर गलत असर प्रभाव पड़ रहा था. उन्हें अपने कार्य में जब सुधार लाने के लिए निर्देशित किया तब उन्होंने यह कदम उठाया और 01 जून 2024 को अपना हस्ताक्षर युक्त त्याग-पत्र संस्था प्रबंधन कार्यालय में दिया.जिसे प्रबंधन द्वारा स्वीकार कर लिया गया. इसके बावजूद जबकि उनकी पत्नी श्रीमती प्रियंका मिश्रा आज भी मिशन अस्पताल, दमोह में मेडिकल रिकार्ड डिपार्टमेंट इंचार्ज के पद पर अपनी सेवाएं दे रहीं हैं. अगर किसी तरह की समस्या होती तो ऐसी स्थिति में उनका मिशन अस्पताल, दमोह में कार्य करना सम्भव नहीं होता व शिकायत की जानी थी तो इतने दिनों तक क्या करते रहे. शिकायतकर्ता पूर्व से ही हिन्दू संगठनों से जुड़ा है. यह कि आधारशिला संस्थान, दमोह/मिशन अस्पताल, दमोह पर पूर्व में भी धर्म परिवर्तन के बेबुनियाद, निराधार व झूठे आरोप लगाए गए हैं. हम समस्त कर्मचारी जो गैर-मसीही हैं, वह अनेक वर्षों से मिशन अस्पताल दमोह में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हमें कभी भी किसी तरह से कोई धर्म परिवर्तन सम्बधित न तो बात कही गई है, न किसी प्रकार का प्रलोभन देकर किसी तरह का दबाव डाला गया है. प्रबंधन के खिलाफ गुस्से में मंनगणित झूठी शिकायत पुलिस कोतवाली में हिन्दू संगठनों को साथ लेकर की साथ ही संचालक का पुतला दहन किया.जिससे समस्त अस्पताल के कर्मचारी अधिकारी आहत है. जबकी जो आरोप अंबर मिश्रा और उनके साथियों ने लगाए आरोप बे बुनियाद एकदम झूठे है हम लोग खुद भी 20 से 30 वर्षो से अस्पताल में कार्य कर रहे हैं. इसके हम खुद साक्षी हैं, वहीं दमोह एसपी ने ज्ञापन लेकर उचित जांच कराने की बात कही साथ ही कहा कि अस्पताल की ओर से आप लोग भी अपने बयान दर्ज करा सकते हैं l

तथ्यों को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी -एसपी

दमोह एसपी सोमवंशी ने कहा कि शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है , अस्पताल के कर्मचारियों ने जो आवेदन दिया है उसे जांच में शामिल किया जाएगा. सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी l

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया..

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के मामला आने पर पुलिस ने सक्रियता से मामले पर संज्ञान लेते हुये 02 आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है. प्रेस नोट जारी कर पुलिस ने बताया कि 22 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली में अम्बर मिश्रा निवासी बजरिया वार्ड नंबर 01 व अन्य के द्वारा एक आवेदन दिया गया जिसमें आरोप लगाया गया कि मिशन अस्पताल के संचालक अभिजीत लाल व संजीव लेम्वर्ट द्वारा मिशन अस्पताल दमोह सुरक्षा विभाग में इंजार्च का कार्य करने वाले अम्बर मिश्रा पर 5-6 माह पूर्व धर्मांतरण का दबाव बनाकर नौकरी से निकाल दिया व अन्य कर्मचारियों पर भी धर्मांतरण का दबाव डाला जा रहा है आवेदक की शिकायत पर सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश पर और सीएसपी अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर ने आरोपियों के विरूद्ध मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 व भारतीय न्याय संहिता 2023 की सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण के शीघ्र निराकरण के लिए टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही है l

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com