सीईओ जिला पंचायत वर्मा ने मुड़िया, हिनौता सहित अन्य गौशालाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण
कहा वे आकस्मिक रूप से सतत् गौशालाओं का करेंगे निरीक्षण
दमोह : 21 सितम्बर 2024
सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने आज मुख्यमंत्री गौसेवा योजना अंतर्गत स्थापित ग्राम पंचायत मुड़िया, हिनौता, गैसाबाद एवं भिलौनी गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसमें मुड़िया गौशाला की व्यवस्था देख कर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और गौशाला में 500 गौवंश रखें जाने हेतु सीईओ जनपद पंचायत दमोह एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिए। इस अवसर पर उप संचालक पशुचिकित्सा संजय पांडे विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत वर्मा को गौशाला संचालक द्वारा पानी की कमी से अवगत कराते हुए गौशाला में हौज के पास फर्शी करण कराये जाने की बात रखी। सीईओ जिला पंचायत ने सभी गौशालाओं के सामने की भूमि पर तार फेंसिग कराने हेतु सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वे गौशालाओं का सतत् निरीक्षण करेंगे। अपने इस निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने गौशाला प्रबंधकों को गौशालाओं में साफ-सफाई रखने एवं पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं अनाज का भंडारण करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत वर्मा ने सभी गौशालाओं में शेड का विस्तार करने के निर्देश देते हुए कहा ऐसा करने से गौशालाओं में 250 गौवंश रखें जा सकेंगे।
More Stories
07 वाहनों में क्षमता से ज्यादा छात्रों का परिवहन करते पाये जाने पर 8,600 रूपये का समन शुल्क वसूला गया..
आचार्य विद्यासागर अलंकरण समारोह संपन्न..सी.एम.एच.ओ. डॉ जैन द्वारा टीकाकरण सत्र का किया गया औचक निरीक्षण..बाल विवाह मुक्त जिला दमोह बनाने रंगोली, चित्रकला, मेहदी, भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न..
जिले में कहीं भी अवैध रूप से पटाखों या अन्य विस्फोटक सामग्री का विक्रय अथवा भण्डारण..15 करोड़ 50 लाख रुपए की शासकीय नजूल भूमि को कराया कब्जा मुक्त..महिलाओं के प्रति हो रहे अपना अपराधों के विरोध में जिला कांग्रेस में निकाला कैंडल मार्च..