सीईओ जिला पंचायत वर्मा ने मुड़िया, हिनौता सहित अन्य गौशालाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण
कहा वे आकस्मिक रूप से सतत् गौशालाओं का करेंगे निरीक्षण
दमोह : 21 सितम्बर 2024
सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने आज मुख्यमंत्री गौसेवा योजना अंतर्गत स्थापित ग्राम पंचायत मुड़िया, हिनौता, गैसाबाद एवं भिलौनी गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसमें मुड़िया गौशाला की व्यवस्था देख कर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और गौशाला में 500 गौवंश रखें जाने हेतु सीईओ जनपद पंचायत दमोह एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिए। इस अवसर पर उप संचालक पशुचिकित्सा संजय पांडे विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत वर्मा को गौशाला संचालक द्वारा पानी की कमी से अवगत कराते हुए गौशाला में हौज के पास फर्शी करण कराये जाने की बात रखी। सीईओ जिला पंचायत ने सभी गौशालाओं के सामने की भूमि पर तार फेंसिग कराने हेतु सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वे गौशालाओं का सतत् निरीक्षण करेंगे। अपने इस निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने गौशाला प्रबंधकों को गौशालाओं में साफ-सफाई रखने एवं पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं अनाज का भंडारण करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत वर्मा ने सभी गौशालाओं में शेड का विस्तार करने के निर्देश देते हुए कहा ऐसा करने से गौशालाओं में 250 गौवंश रखें जा सकेंगे।
More Stories
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का दमोह आगमन, युवा मोर्चा ने किया भव्य स्वागत..
तीन समाजों के साथ 14 समितियों ने दीवानजी की तलैया में किया श्रमदान..
सीएमओ द्वारा सार्वजनिक बयानबाजी और आरोप लगाने पर पार्षद दल ने सकल हिन्दू समाज के साथ सौंपा ज्ञापन..