राहत और बचाव के लिये होमगार्ड टीम भेजी गई जो बचाव कार्य में लगी हुई है..दमोह में कचरा निष्पादन की समस्या का समाधान: कलेक्टर ने दिए निर्देश..

Spread the love

राहत और बचाव के लिये होमगार्ड टीम भेजी गई जो बचाव कार्य में लगी हुई है-कलेक्टर कोचर

दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा घटनाक्रम आज घटित हुआ है, इस संबंध में पन्ना प्रशासन से हम लगातार संपर्क में है। कमिश्नर सर से भी लगातार मार्गदर्शन मिल रहा है। सुबह ही असिस्टेंट कमांडेंट प्राची दुबे के नेतृत्व में एक पूरी टीम होम गार्ड की वहाँ सुबह से चली गई थी, जो की वहाँ राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है, वहाँ जो प्रभारी कलेक्टर है, उनसे यह आग्रह किया था कि किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो तत्काल संपर्क किया जाये। इसके अलावा एसडीएम हटा को भी निर्देशित किया है कि वो लगातार वहाँ के स्थानीय प्रशासन से संपर्क में रहे और किसी भी प्रकार की हमारे यहां से मदद की आवश्यकता है तो सहायता की जायेगी ।

ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में कचरे के निष्पादन के लिये एजेंसी

निर्धारित की जा रही है-कलेक्टर कोचर

दमोह : 30 जनवरी 2025

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा यह बहुत इम्पोर्टेन्ट है, क्योंकि अभी इस बात पर बहुत ज़ोर दिया जा रहा है की घर-घर से कचरा इकट्ठा किया जाए। सफाई करके कचरे को यहाँ से लगातार ट्रेंचिंग ग्राउंड भेज रहे है, लेकिन ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे का निष्पादन नहीं होगा, तो ऐसी स्थितियों में कचरे के ढेर खड़े हो जाएंगे और थोड़े दिनों के बाद ये समस्या विकराल रूप ले लेगी।

            श्री कोचर ने कहा इस संबंध में सी.एम.ओ. नगरपालिका को प्लान करने के निर्देश दिए है, और इसके लिए प्रक्रिया की है, जिसमें एक एजेंसी यहाँ पर निर्धारित की जा रही हैं, जो काम को करना प्रारंभ करेगी। उनसे कहा है कि यह समस्या के दूरगामी परिणामों को देखते हुए, जल्दी ही इसका निराकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा लगातार इस पर नजर रखी जायेगी कि शीघ्र-अतिशीघ्र इससे लोगों को निजात मिले और ये समस्या विकराल रूप ले उससे पहले ही चीजें व्यवस्थित हो जाए।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com