किसान न्याय यात्रा को लेकर कॉग्रेस की बैठक संपन्न
दमोह – किसानों की समस्याओं को लेकर 20 सितंबर को होने वाली किसान न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें न्याय यात्रा के प्रभारी पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने समस्त कांग्रेस जनों से अपील की किसानों की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं की जा रही है लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगातार किसानों की समस्याओं को लेकर, किसानों की फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य के कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार कुंभकरणी निद्रा में सो रही है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन चंद्र जैन ने कहा कि किसान परेशान है किसानों की फसलों की सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं सोयाबीन ₹6000 प्रति क्विंटल गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल धान ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाने की मांग लगातार की जा रही है 20 सितंबर को बड़ी संख्या में किसानों एवं कांग्रेस द्वारा किसानन यात्रा में सम्मिलित होंगे।
पूर्व विधायक प्रताप सिंह अजय टंडन ने कहा कि किसान न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष सेक्टर मोर्चा संगठन अध्यक्षों विभागों प्रकोष्ठों नवनिर्वाचित कांग्रेस पक्ष के जन प्रतिनिधियों अपने-अपने क्षेत्र से किसान न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का सभी कांग्रेस जन प्रयास करें।
बैठक में लक्ष्मण सिंह मनु मिश्रा प्रदीप खटीक बृजेंद्र सिंह मानक पटेल रोहन पाठक नितिन मिश्रा परम यादव राजेश तिवारी वीरेंद्र ठाकुर अरुण मिश्रा भूपेंद्र अजवानी डीपी पटेल निधि श्रीवास्तव रजनी ठाकुर ने कहा कि किसान प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है फसले नष्ट होने के कारण किसान परेशान है आत्महत्या करने मजबूर है किसानों के ऊपर कर्ज बढ़ रहा है किसान बच्चों की शादी विवाह नहीं करवा पा रही है कांग्रेस किसानों की समस्याओं को लेकर एवं अन्य समस्या बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि खस्ताहाल सड़क महिलाओं से दुराचार अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यकों पर अत्याचार इन सभी मुद्दों पर चर्चा करना चाहती है लेकिन भाजपा सरकार इसे नजर अंदाज कर रही है
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम यादव धर्मेंद्र जैन राजकुमार सिंह अमर सिंह संतोष रजक संजय चौरसिया विजय बहादुर सिंह प्रशांत हजारी प्रदीप पटेल आशीष पटेल मंजीत यादव विक्रम ठाकुर अमर राजपूत रासु चौहान शैलेंद्र चौहान मिक्की चंदेल गोपाल मास्टर रफीक खान अफजल खान राजू बगीरा गुड्डू तिलकधारी बसंत कुशवाहा रामचरण गुप्ता वीर सिंह सत्येंद्र सिंह कंछेदी पटेल अभिषेक डिम्हा दिनेश रैकवार अरविंद अवस्थी मनमोहन अहिरवार गीता ठाकुर मुकेश जैन गोविंद तिवारी रघुनंदन तिवारी प्रजु यशोधारण बाबूलाल पटेल मदन पांडे प्रकाश दुबे बिट्टू मदन सुमन अमित नामदेव नितेश यादव सतीश त्रिपाठी डिंपल सेन मुकेश रोहिताश रियाज खान अशोक ठाकुर विनोद सैनी कुड्डूस चिश्ती संदीप बर्दिया कमल निषाद मेघराज सिंह मानक अहिरवार शंकर लाल राय रमेश राठौड़ विजय करमाकर गोलू चौरसिया और आशीष जॉनसन पिन्की दुबे निलेश यादव अनुजा ठाकुर अरुण दुबे उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी कांग्रेस कार्यालय प्रभारी आशीष पटेल द्वारा दी गई।
केसरवानी वैश्य महिला समिति दमोह के चुनाव संपन्न..
दमोह – केसरवानी नगर सभा का दमोह में चुनाव संपन्न हुआ राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती सुनीता गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती सविता गुप्ता, पूर्व दमोह नगर अध्यक्ष श्रीमती माया गुप्ता जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले अपना पदभार श्रीमती मनीषा गुप्ता को सौपकर उन्हें केसरवानी महिला समिति के नगर अध्यक्ष की शपथ दिलाई जिसमें दमोह केशरवानी सभा की मातृ शक्ति का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ
श्रीमती मनीषा गुप्ता (अध्यक्ष) श्रीमती प्रमिला गुप्ता,(महामंत्री) श्रीमती विनीता गुप्ता, (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), श्रीमती सुनीता केसरी, श्रीमती आभा गुप्ता (कोषाध्यक्ष) श्रीमती निशी गुप्ता, श्रीमती स्वाति गुप्ता (मीडिया प्रभारी) बरखा गुप्ता, श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता, श्रीमती अनु गुप्ता सांस्कृतिक प्रमुख, 11 उपाध्यक्ष बनाए गए।
इस अवसर पर सुनीता केसरी सविता गुप्ता, माया गुप्ता, मनीषा गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, विनीता गुप्ता, साधना गुप्ता, प्रभा गुप्ता सुधारानी गुप्ता,राधा रानी गुप्ता, प्रेमा देवी केसरवानी, संगीता गुप्ता, आभा गुप्ता, प्रीति गुप्ता, ललिता गुप्ता, रागनी गुप्ता, सुनीता गुप्ता, मधु गुप्ता, चंदा गुप्ता, चांदनी गुप्ता, पूजा गुप्ता,प्रिया केशरवानी,कमलेश गुप्ता, ज्योति गुप्ता, निशि गुप्ता,आरती गुप्ता, वंदना गुप्ता, विजेता गुप्ता, बरखा गुप्ता व समाज की सभी महिलाएं उपस्थित रही।
एकलव्य विश्वविद्यालय में आयोजित हिंदी सप्ताह का समापन..
हिंदी विभाग, एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्ववावधान में हिंदी के प्रसार हेतु ली गयी शपथ
एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में 7 सितंबर 2024 से 13 सितंबर 2024 तक हिंदी भाषा के प्रसार हेतु हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसका समापन आज विश्वविद्यालय के कुलगुरू की उपस्थिति में किया गया। हिंदी सप्ताह का आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में यह आयोजन किया गया। इस हिंदी सप्ताह कार्यक्रम में अलग अलग दिवस में निबंध लेखन, स्वरचित काव्य पाठ, तत्कालिक भाषण,जागरूकता रैली के साथ ही व्याख्यान का आयोजन किया गया। हिंदी सप्ताह समापन के अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री संतोष जी एवं श्री विकास जी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. सुधीर गौतम, श्रीमती ज्योति कुर्मी के साथ ही फिजिकल इंस्ट्रक्टर श्री साहिल कुर्मी की उपस्थिति रही। कुलगुरू प्रो. जैन ने सभी युवाओं को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करते हुए हिंदी को व्यवहार में उतारने तथा अनुशासनपूर्ण जीवन जीने की बात कही गई। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन ने भी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मातृ भाषा एवं भारतीय संस्कृति आधारित आचरण करने की बात कही।विशिष्ट अतिथि श्री संतोष जी ने हिंदी को सहज एवं सरल भाषा बताते हुए हिंदी भाषा के प्रति सजग रहने की बात कही गयी। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हम सभी को उच्च आदर्श स्थापित करना चाहिए। यह कार्य तभी संभव है जब हम सभी अपनी मातृभूमि एवं मातृभाषा के प्रति संवेदनशील रहें, साथ ही एनसीसी एवं एनएसएस इकाई अपने ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन तथा मैं नहीं आप को साकार करने की दिशा में सतत प्रयासरत है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
समाजवादी पार्टी ने दमोह में गठित की नई टीम
दमोह। समाजवादी पार्टी ने दमोह जिले में एक नई कार्यकारिणी का गठन किया है। इस नई टीम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव करेंगे। पार्टी का लक्ष्य है कि दमोह का सर्वांगीण विकास हो और जनता की समस्याओं का समाधान हो। नई टीम में गनेश यादव को तेंदूखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष और गीता ठाकुर (गौड़) को सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया गया है। जिला अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि यह नई टीम समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने और दमोह के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर राम यादव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, राजकुमार, गुड्डू यादव, मुन्ना, अशोक, शंकर, सुनील आदि ने शुभकामनाएं प्रेषिक करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
07 वाहनों में क्षमता से ज्यादा छात्रों का परिवहन करते पाये जाने पर 8,600 रूपये का समन शुल्क वसूला गया..
आचार्य विद्यासागर अलंकरण समारोह संपन्न..सी.एम.एच.ओ. डॉ जैन द्वारा टीकाकरण सत्र का किया गया औचक निरीक्षण..बाल विवाह मुक्त जिला दमोह बनाने रंगोली, चित्रकला, मेहदी, भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न..
जिले में कहीं भी अवैध रूप से पटाखों या अन्य विस्फोटक सामग्री का विक्रय अथवा भण्डारण..15 करोड़ 50 लाख रुपए की शासकीय नजूल भूमि को कराया कब्जा मुक्त..महिलाओं के प्रति हो रहे अपना अपराधों के विरोध में जिला कांग्रेस में निकाला कैंडल मार्च..