जिले में कहीं भी अवैध रूप से पटाखों या अन्य विस्फोटक सामग्री का विक्रय अथवा भण्डारण..15 करोड़ 50 लाख रुपए की शासकीय नजूल भूमि को कराया कब्जा मुक्त..महिलाओं के प्रति हो रहे अपना अपराधों के विरोध में जिला कांग्रेस में निकाला कैंडल मार्च..

Spread the love

जिले में कहीं भी अवैध रूप से पटाखों या अन्य विस्फोटक सामग्री का विक्रय अथवा भण्डारण की शिकायत / सूचना

दमोह हेल्‍पलाइन नंबर 07812-350300 पर दर्ज कराई जा सकती है

दमोह : 07 अक्टूबर 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है दमोह जिले में यदि कहीं भी अवैध रूप से पटाखों या अन्य विस्फोटक सामग्री का विक्रय अथवा भण्डारण पाया जाता है तो जिले के नागरिक इसकी शिकायत / सूचना दमोह हेल्‍पलाइन नम्‍बर 07812-350300 पर दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता अथवा सूचना देने वाले की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी।

15 करोड़ 50 लाख रुपए की शासकीय नजूल भूमि को कराया कब्जा मुक्त

दमोह : 07 अक्टूबर 2024

            दमोह में आज 15 करोड़ 50 लाख रुपए बेशकीमती शासकीय नजूल भूमि एस.डी.एम. और नजूल अधिकारी आर.एल. बागरी की उपस्थिति में अतिक्रमण मुक्त की गई। तहसीलदार नजूल मोहित जैन ने मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता की धारा 248 अंतर्गत आदेश पारित कर वेदखल किया।

            इस संबंध में तहसीलदार मोहित जैन ने बताया शहर में इसी तरह अन्य स्थानों पर अतिक्रमणों पर संबंधितों को नोटिस जारी किये गये है। उन्होंने बताया यह कार्रवाई सतत् जारी रहेगी।

महिलाओं के प्रति हो रहे अपना अपराधों के विरोध में जिला कांग्रेस में निकाला कैंडल मार्च

दमोह – मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सोमवार शाम को जिला कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस के नेतृत्व में कैंडल मार्च अंबेडकर चौराहे से घंटाघर महात्मा गांधी प्रतिमा तक निकल गया जिसमें महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत कांग्रेस जनों ने महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार दुराचार के विरोध में प्रदर्शन किया एवं मध्य प्रदेश भाजपा सरकार को महिलाओं के प्रति हो रही अपराधों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की बात कही प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन, रजनी ठाकुर, कमल निषाद, गीता लोधी, संगीता राजा रौतेला, लालचंद राय, विजय बहादुर, वीरेंद्र ठाकुर, परम यादव, संजय चौरसिया, अभिषेक डिम्हा, मंजीत यादव, राहुल जैन, सतनाम जुनेजा, डीपी पटेल, नितिन मिश्रा, भूपेंद्र अजवानी, रमेश राठौड़, राजू बगीरा, आशीष पटेल, मुख्तार जाफरी, जावेद खान, रियाज खान, गोलू चौरसिया सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस एवं कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही कांग्रेस कार्यालय प्रभारी आशीष पटेल द्वारा दी गई।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com